अभिनेत्री सोनम कपूर राष्ट्रगान को लेकर हुई ट्विटर पर ट्रोल, ट्रोलर्स को ऐसे दिया जवाब

अंग्रेजी अखबार में छपे अपने कॉलम को लेकर अभिनेत्री सोनम कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। सोनम कपूर ने वायरल हुए कॉलम की लाइंस ट्विटर पर साझा की थी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अभिनेत्री सोनम कपूर राष्ट्रगान को लेकर हुई ट्विटर पर ट्रोल, ट्रोलर्स को ऐसे दिया जवाब

अपने कॉलम को लेकर अभिनेत्री सोनम कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है (ट्विटर)

अंग्रेजी अखबार में छपे अपने कॉलम को लेकर अभिनेत्री सोनम कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है सोनम कपूर ने वायरल हुए कॉलम की लाइंस ट्विटर पर साझा की थी

Advertisment

सोनम ने राष्ट्रगान के बारे में लिखा था इसे पढ़ते के बाद लोगों ने सोनम को ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिस लाइन की वजह से सोनम को ट्रोल किया गया वह थी 'नेशनल एंथम सुनिए। उस लाइन को याद कीजिए जो आपने बचपन में सुनी थी। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई..'

 लोगों ने राष्ट्रगान में 'हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई' जैसी कोई लाइन ही नहीं होनी बात कही और यहां तक की उन्हें राष्ट्रगान पता होने की नसीहत भी दी 

इसके बाद सोनम ने करारा जवाब देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'शुक्रिया मेरे आर्टिकल के लिए इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स देने के लिए और उन ट्रोल्स को भी जिन्होंने गलती से ही सही लेकिन मेरी बात पर रिस्पॉन्स तो दिया

और पढ़ें: सोनू निगम अज़ान कंट्रोवर्सी: कंगना रनौत ने कहा- मस्जिद, मंदिर में ​होने वाली धार्मिक गतिविधियां मुझे पंसद हैं

एक ट्विटर यूजर ने राष्ट्रगान का लम्बा वर्जन शेयर किया जिसे सोनम कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। ट्विटर यूजर ने लिखा, 'दरअसल जन गण मन के दूसरे चरण में हिन्दू बौद्ध शिखा जैन,पारसिक मुसलमान ईसाई शब्द है।

और पढ़ें: 'बेवॉच' की रिलीज से पहले प्रियंका चोपड़ा लौंटी भारत, शेयर की तस्वीर 

Source : News Nation Bureau

National Anthem Troll Social Media twitter Christian rashtragaan Sonam Kapoor hindu muslim
      
Advertisment