/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/30/16-sonamkapoor.jpg)
सोनम कपूर (इंस्टाग्राम)
सोनम कपूर इन दिनों अपकमिंग मूवी 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन में बिजी हैं, लेकिन इस बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई।
दरअसल, सोनम ने एक नया बेंचमार्क सेट करते हुए गले में पहनने वाले मंगलसूत्र को हाथ में पहनना शुरू कर दिया। उन्हें कई बार मंगलसूत्र को हाथ में ब्रेसलेट की तरह पहने देखा गया है, लेकिन लोगों को यह बात पसंद नहीं आई।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे भारतीय सभ्यता का अपमान बताया। एक यूजर ने लिखा कि वह शादी के पवित्र प्रतीक की बेइज्जती कर रही हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने इसे फिल्म के प्रमोशन का पैतरा बताया।
Sonam Kapoor wears her ‘mangalsutra’ round her wrist and units a brand new style development https://t.co/vBCuFFLqZcpic.twitter.com/RtwSN5N1sb
— 1 Click Par (@1clickpar) 20 May 2018
बता दें कि सोनम कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ 8 मई को मुंबई में सात फेरे लिए थे। इन दिनों वह करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया स्टारर 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन में बिजी हैं। यह मूवी 1 जून को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें: 'वीरे दी वेडिंग' के लिए हो जाइये तैयार, जून में 2 या 3 नहीं बल्कि इन 5 फिल्मों का होगा धमाका
Source : News Nation Bureau