बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम के.आहूजा साल 2011 में आई दक्षिण कोरियाई क्राइम थ्रिलर फिल्म 'ब्लाइंड' के हिंदी रीमेक में एक नेत्रहीन युवती के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर फिल्मकार सुजॉय घोष ने इसे एक महिला केंद्रित फिल्म बताया.
घोष ने कहा, "इस फिल्म को मेरे दोस्त सोम मखीजा निर्देशित कर रहे हैं. यह पूरी तरह से एक महिला केंद्रित फिल्म है."
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक को लगता है कि सोनम इस किरदार के लिए बिल्कुल सटीक बैठती हैं. सोनम की आखिरी फिल्म इस साल रिलीज हुई 'जोया फैक्टर' है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी.
बता दें कि पिछली बार सोनम द जोया फैक्टर में नजर आई थीं. 'द जोया फैक्टर' अनुज चौहान की इसी नाम से लिखी किताब पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया. सोनम के अलावा इस फिल्म में दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) दिखाई दिए.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो