/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/07/20-sonamsalman.jpg)
सोनम कपूर और सलमान खान (फाइल फोटो)
अभिनेत्री सोनम कपूर ने सुपरस्टार सलमान खान के प्रति अपना समर्थन जाहिर करते हुए कहा कि वह हमेशा उनके साथ रहेंगी। सलमान खान को 1998 के काला हिरण मामले में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है, लेकिन जमानत मिलने पर वह बाहर आ गए हैं।
'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान के साथ काम कर चुकीं सोनम ने सुपरस्टार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।
सोनम ने ट्वीट किया, "आप सर्वश्रेष्ठ हैं। हमेशा आपके साथ रहूंगी।"
You’re the best! Always by your side! pic.twitter.com/40GrtD4afU
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) April 7, 2018
सलमान को जोधपुर की एक अदालत ने साल 1998 में बॉलीवुड फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान दुर्लभ काले हिरण के शिकार के मामले में गुरुवार को पांच साल कारावास की सजा सुनाई थी।
- सलमान को शनिवार को 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई।
- इस केस की अगली सुनवाई जोधपुर सेशंस कोर्ट में 7 मई को होगी।
- बॉलीवुड के 'दबंग' खान बिना इजाजत के विदेश नहीं जा सकेंगे।
- विश्नोई समाज अब हाईकोर्ट में अपील करेगा।
ये भी पढ़ें: जेल में 2 दिन बिताने के बाद बाहर आए सलमान खान, मुंबई हुए रवाना
Source : IANS