अभिनेत्री सोनम कपूर एक बीमारी से ग्रस्त हैं। दरअसल उनका कहना है कि उन्हें ब्रोंकाइटिस हो गया है, पर्यावरणीय परिस्थितियों के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
सोनम ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे जिंदगी में कभी सांस लेने में तकलीफ नहीं हुई। लेकिन कुछ समय से मुझे सांस लेने परेशानी हो रही है। मुझे ब्रोंकाइटिस हो गया है। यह बहुत डरावना है।'
सोनम कपूर ने अभिनेत्री रिचा चड्ढा के पोस्ट को रीट्वीट किया है, जिसमें रिचा ने बताया है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री बोले, 'पद्मावती' पर लगाया जाए बैन
रिचा ने लिखा, 'किसी और को मुंबई के ऊपर धुंध दिख रही है? पिछले कुछ दिनों से मुझे सांस लेने में परेशानी हो रही है। ऐसा लग रहा है कि हम पाउडर खा रहे हैं।'
ब्रोंकाइटिस क्या है?
ब्रोंकाइटिस में श्वासनलियां या मुंह, नाक और फेफड़ों के बीच हवा के मार्ग में सूजन आ जाती है। इससे पीड़ित लोगों की ऑक्सीजन लेने की क्षमता कम हो जाती है।
यह सूजन वायरस, बैक्टीरिया, धूल में सांस लेने और रासायनिक प्रदूषण के कारण हो सकती है। ब्रोंकाइटिस पीड़ितों को कफ, छाती में दर्द और बुखार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
गौरतलब है कि सोनम 'वीरे दी वेडिंग' मूवी की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें उनके अलावा करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा भी नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: 1999 से 2017 तक, आशीष नेहरा ने करियर में 12 बार कराई सर्जरी
Source : IANS