/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/04/94-sonamkapoor.jpg)
आनंद आहूजा और सोनम कपूर (इंस्टाग्राम)
सोनम कपूर 8 मई को आनंद आहूजा के साथ शादी करेंगी। इसके पहले दोनों आज बांद्रा में साथ दिखाई दिए। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
खबरों की मानें तो सोनम और आनंद एक साथ क्लिनिक गए थे। साड़ी में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
बता दें कि कपूर खानदान में जोरशोर से शादी की तैयारियां चल रही हैं। सोनम के चाचा संजय कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर जता दिया है कि इस शादी में खूब धमाल होने वाला है।
The chacha is ready , balle balle 🎉🎉🕺🕺
A post shared by Sanjay Kapoor (@sanjaykapoor2500) on May 4, 2018 at 9:22am PDT
सोनम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह मस्ती करती नजर आ रही हैं। उनके पास पड़े बैग पर लिखा है 'जल्द ही दुल्हन बनने वाली'।
A post shared by bollywoodmedia (@_bollywood_media_) on May 4, 2018 at 9:52am PDT
ये भी पढ़ें: काजोल से अनुष्का तक, इन एक्ट्रेसेस ने करियर के पीक पर की शादी
Source : News Nation Bureau