सोनम कपूर की बोल्ड ड्रेस पर बवाल कहा- 'सेक्सिस्ट बकवास' से हूं परेशान, अपने जिस्म पर गर्व है

फिल्म की अभिनेत्री ने एक कार्यक्रम में एक ब्लै​क कलर की झालरदार कॉलर वाली रासारियो एटेलियर का जंपसूट पहना था। वह काफी बोल्ड दिख रही हैं।

फिल्म की अभिनेत्री ने एक कार्यक्रम में एक ब्लै​क कलर की झालरदार कॉलर वाली रासारियो एटेलियर का जंपसूट पहना था। वह काफी बोल्ड दिख रही हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
सोनम कपूर की बोल्ड ड्रेस पर बवाल कहा- 'सेक्सिस्ट बकवास' से हूं परेशान, अपने जिस्म पर गर्व है

सोनम कपूर (फाइल फोटो)

बॉलीवुड की फैशन आइकन कही जाने वाली सोनम कपूर इन दिनों अपनी बोल्ड ड्रेस को ले​कर एक बार फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं। सोनम अपनी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं। लेकिन बिंदास सोनम भी कहां चुप रहने वाली हैं, उन्होंने भी अपनी तस्वीर पर भद्दे और सेंशुअल कमेंट करने वालों को करारा जवाब दिया है।

Advertisment

बता दें कि हाल ही में सोनम कपूर एक इवेंट के दौरान ब्लैक कलर की बोल्ड ड्रेस पहने हुए नजर आई थीं। ऐसी खबरें ​हैं कि इस खूबसूरत ड्रेस सोनम काफी अनकंफर्टेबल महसूस कर रही थीं। कई अखबारों और सोशल मीडिया पर अपनी ड्रेस को लेकर आलोचनाएं किए जाने से आहत सोनम कपूर ने इस खबर पर नाराजगी जताई। सोनम ने इन्हें टैग करते हुए इस पर करारा जवाब देते हुए इससे सोनम ने उन टिप्पणियों को 'सेक्सिस्ट बकवास' बताया है।

ये भी पढ़ें, सनी लियोनी के कंडोम वाले विज्ञापनों पर मचा घमासान, गोवा में हटाने ​की मांग

31 वर्षीय 'सांवरियां' फिल्म की अभिनेत्री ने एक कार्यक्रम में एक ब्लै​क कलर की झालरदार कॉलर वाली रासारियो एटेलियर का जंपसूट पहना था। वह काफी बोल्ड दिख रही हैं।

 

@thehouseofpixels @rheakapoor @namratasoni

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on Mar 2, 2017 at 9:19am PST

 

Amazing picture @thehouseofpixels ❤️❤️❤️

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on Mar 2, 2017 at 9:07am PST

सोनम ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'मैं अपने कपड़े में बहुत अधिक सहज थी। मैंने कई सारी 'उपयुक्त बातों-विचारों' की चर्चा की है। लेकिन वे इसको दिखाने व चर्चा करने की बजाए 'सेक्सिस्ट बकवास' में जुटे हैं। फोटोग्राफर ने जानबूझकर गलत एंगल से ऐसी तस्वीर ली और सच कहूं तो मेरा उसे धिक्कारने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि मुझे अपने जिस्म पर गर्व है।'

ये भी पढ़ें, VIDEO: दिशा पटानी का ये सेंशुअल डांस देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश!

सोनम की इस प्रतिक्रिया का कई बॉलीवुड सितारों ने भी स्वागत किया है।

भूमि पेडनेकर ने ट्वीट कर कहा, 'सोनम कपूर आप उस ड्रेस में काफी हॉट लग रही है। आप को और अधिक शक्ति मिले।'

इसके जबाव में सोनम ने कहा, 'शुक्रिया भूमि, मैं भी अपने आप को हॉट महसूस करती हूं। उम्मीद है कि ऐसी हेडलाइन एक औरत तो नहीं ही लिखती होगी।'

अभिनेत्री सोफिया चौधरी ने भी सोनम के समर्थन में ट्वीट किया, 'जैसा कि आप हैं, बेहद आर्कषक होना चाहिए। आपका जिस्म, आपकी मर्जी।'

खैर, इस तरह के बेहद निराशाजनक और भद्दे कमेंट हमारे समाज के कुछ लोगों की सं​कुचित मानसिकता का परिचय देते हैं, जो कि कई मायनों में गलत है। जब देश में अभिनेत्रियों के कपड़ों पर ही लोग सवाल उठाने लग जाएं, तो आम लड़कियां और महिलाएं कहां तक सुरक्षित हैं इससे आप ही अंदाजा लगा ही सकते हैं।

बता दें कि सोनम जल्द ही आर बाल्की के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पदमान', राजकुमार हिरानी की 'दत्त' और रिया कपूर की 'वीरे दे वेडिग' में नजर आएंगी।

Source : Sunita Mishra

Sonam Kapoor
      
Advertisment