
रिया कपूर और सोनम कपूर (फोटो: इंस्टाग्राम)
अभिनेता अनिल कपूर की बेटी, फिल्म निर्माता और फैशन स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने खुद के अभिनेत्री न बनने की वजह का खुलासा किया है।
उनका कहना है कि उनके करियर के शुरुआती दौर में लोगों को लगता था कि उन्हें एक अभिनेत्री ही बनना चाहिए और वे उन्हें गंभीरता से नहीं लेते थे।
रिया ने 'रीसन' किया लॉन्च
रिया ने दो हिंदी फिल्मों 'आइशा' और 'खूबसूरत' के निर्माण के बाद अपनी बड़ी बहन सोनम कपूर के साथ मिलकर फैशन ब्रांड 'रीसन' लॉन्च किया है।
ये भी पढ़ें: कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर रेड ड्रेस में हॉट दिखीं ऐश्वर्या, देखें तस्वीरें...
A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on May 18, 2017 at 12:30am PDT
रिया ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं अनिल कपूर की बेटी हूं। इसलिए शुरुआत में लोगों को लगता था कि सोनम की तरह ही मैं भी अभिनेत्री ही बनूंगी, लेकिन मैंने अभिनय को करियर नहीं बनाया, क्योंकि यह कभी मेरा सपना नहीं था। उस समय आलोचकों ने मुझे गंभीरता से भी नहीं लिया।'
ये भी पढ़ें: युवाओं की मेंटल हेल्थ के लिए नुकसानदायक है 'इंस्टाग्राम' का इस्तेमाल, सबसे खराब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म करार
#norhesonicant @rheakapoor @wearerheson
A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on May 12, 2017 at 7:18am PDT
रिया ने माना अच्छी अभिनेत्री नहीं हो सकती थी
रिया ने कहा, 'जब आप छोटी उम्र में शुरुआत करते हैं तो लोगों को आपकी योग्यता पर भरोसा नहीं होता। लेकिन ऐसी चीजों का मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ा।' 30 वर्षीय स्टाइलिस्ट ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं एक अच्छी अभिनेत्री नहीं हो सकती थी। मेरे कलेक्शन में मेरी शख्सियत की झलक नजर आती है।'
A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on May 11, 2017 at 7:42am PDT
इन फिल्मों में बिजी हैं रिया
रिया 'वीरे दी वेडिंग' और 'बैटल फॉर बित्तोरा' के निर्माण में भी व्यस्त हैं, जिनमें उनकी बहन सोनम नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: '102 नॉट आउट' का फर्स्ट लुक हुआ लीक तो खुद BIG B ने शेयर कर दिया असली लुक
कान पहुंच चुकी हैं सोनम
वहीं सोनम कपूर फिलहाल कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए फ्रांस पहुंच चुकी हैं। वह 21 और 22 मई को कान में अपने जलवे बिखेरेंगी। वहीं उनके पहले ऐश्वर्या और दीपिका अपनी खूबसूरती से सभी को दीवाना बना चुकी हैं।
(IANS इनपुट के साथ)
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau