सोनम कपूर के बेटे को मिले कस्टमाइज्ड कपड़े, कढ़ाई से लिखा गया, बेबा के अहूजा...

सोनम कपूर सोशल मीडिया पर और ज्यादा एक्टिव हो गई है. इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर गिफ्ट में मिले कपड़ो की एक क्लिप शेयर की है. 

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Capturegdfhbgf  1

सोनम कपूर और आनंद अहूजा( Photo Credit : social media)

 सोनम कपूर (Sonam kapoor) लंबे समय से अपनी प्रेग्ननेंसी को लेकर काफी चर्चा में थी. हाल ही में उन्होंने अपने बच्चे को जन्म दिया है. उसके बाद से सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने इंस्टाग्राम पर बच्चे की पहली तस्वीर भी शेयर की है. फोटो पोस्ट होते ही एक्टर के फैंस और नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर कमेंट की झड़ी लगा दी. इसी बीच सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के लिए आए कस्टमाइज्ड कपड़ों का एक वीडियो भी शेयर किया है. बता दें सोनम अपने बेटे के जन्म के बाद से सोशल मीडिया पर और ज्यादा एक्टिव हो गई है. इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर गिफ्ट में मिले कपड़ो की एक क्लिप शेयर की है. 

Advertisment

बता दें वीडियो में एक ग्रे कलर का क्यूट सा कंबल देखा जा सकता है, जिसपर बेबा के अहूजा की कढ़ाई की गई है.दरअसल ये वीडियो माई बेबी बैबल्स नाम के अकाउंट से शेयर की गई है. वीडियो में सोनम के बच्चे के लिए तौलिए, डायपर और एक व्यक्तिगत कंबल के साथ एक विशेष रूप से क्यूरेटेड हैम्पर दिखाया गया है. साथ ही वीडियो में एक लेबल भी लगा हुआ है, जिसमें लिखा है, 'हम सोनम कपूर को उनके जीवन के इस नए अध्याय के लिए शुभकामनाएं देते हैं और इसका एक छोटा सा हिस्सा बनकर खुश हैं'.

प्रेम रतन धन पाओ के प्रमोशन पर मिली थी आनंद अहूजा से

सोनम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट भी साझा किया जिसमें कलाकार ऋतिका मर्चेंट द्वारा की गई कला दिखाई गई है जो नए माता-पिता के लिए बनाया गया था. सोनम और आनंद ने मई 2018 में मुंबई में शादी की. सोनम ने मार्च में आनंद के साथ अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. वहीं सोनम ने एक इंटरव्यू में एक बार बताया था कि प्रेम रतन धन पाओ के प्रमोशन के दौरान उनकी आनंद अहूजा से मुलाकात हुई थी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by My Baby Babbles - Paradigm91 (@mybabybabbles)

HIGHLIGHTS

  • तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया
  • सोशल मीडिया पर बच्चे का गिफ्ट का शेयर किया वीडिया
  • वीडियो को देखकर फैंस हुए खुश

Source : News Nation Bureau

Sonam Kapoor bollywood sonam kapoor anand ahuja son Anand Ahuja
      
Advertisment