जैकलीन, करीना, स्वरा भास्कर मेरी सबसे करीबी दोस्त: सोनम कपूर

अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा का कहना है कि जैकलीन फर्नाडिस, करीना कपूर खान व स्वरा भास्कर उनकी सबसे करीबी दोस्तों में हैं।

अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा का कहना है कि जैकलीन फर्नाडिस, करीना कपूर खान व स्वरा भास्कर उनकी सबसे करीबी दोस्तों में हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
जैकलीन, करीना, स्वरा भास्कर मेरी सबसे करीबी दोस्त: सोनम कपूर

करीन कपूर, सोनम कपूर, जैकलिन फर्नाडीज (फाइल फोटो)

अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा का कहना है कि जैकलीन फर्नाडिस, करीना कपूर खान व स्वरा भास्कर उनकी सबसे करीबी दोस्तों में हैं। सोनम कपूर की आगामी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' रिलीज के लिए तैयार है।

Advertisment

यह पूछे जाने पर कि बॉलीवुड में सच्चे दोस्त नहीं बनाए जा सकते, सोनम ने से कहा, 'यह पूरी तरह से गलत है। जैकलीन, बेबो (करीना) और स्वरा मेरी सबसे करीबी दोस्त हैं।'

शशांक घोष द्वारा निर्देशित 'वीरे दी वेडिंग' चार दोस्तों की कहानी है। इसमें करीना, स्वरा और शिखा तलसानिया ने भी भूमिकाएं निभाई हैं।

इस बीच सोनम सोमवार को 71 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर दिखेंगी व मंगलवार को लॉरियल पेरिस ब्रांड एंबेसडर के रूप में अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करेंगी।

और पढ़ेंः हवाई में हनीमून एन्जॉय कर रहे मिलिंद और अंकिता, शेयर की तस्वीरें

Source : IANS

News in Hindi swara bhaskar kareena kapoor khan Sonam Kapoor jacqueline closest friends of sonam kapoor
      
Advertisment