Advertisment

भाई Arjun Kapoor संग शो 'Koffee with Karan' में पहुंची Sonam Kapoor, किए चौंकाने वाले खुलासे

करण जौहर (Karan Johar) का सेलिब्रिटी टॉक शो कॉफ़ी विद करण (Koffee With Karan) आजकल खूब सुर्खियां बटोर रहा है और दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है.

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
SonamKapoor1660027991506

Arjun Kapoor , Sonam Kapoor( Photo Credit : Social Media)

Advertisment


करण जौहर (Karan Johar) का सेलिब्रिटी टॉक शो कॉफ़ी विद करण (Koffee With Karan) आजकल खूब सुर्खियां बटोर रहा है और दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है. शो के एक नए एपिसोड के ट्रेलर में दोनो कज़िन सोनम कपूर (Sonam Kapoor Ahuja) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को देखा जा सकता है . करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee with karan season 7) का मच अवेटेड प्रोमो आखिरकार रिलीज हो गया है और यह किसी मजेदार एपिसोड से कम नहीं लग रहा है.
       
जैसा कि देखा जा सकता है, प्रोमो की शुरुआत करण ने सोनम और अर्जुन का परिचय देते हुए की और कहा, "हे भगवान, मेरे साथ सोफे पर एस-एन-एम हैं." अर्जुन और सोनम के प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए, करण जौहर ने इसे कैप्शन दिया: “यह एपिसोड एस और एम के बारे में है: अलग-अलग हंसी और मनमौजी खुलासे. #HotstarSpecials #KoffeeWithKaranS7 का छठा एपिसोड इस गुरुवार को सुबह 12:00 बजे से केवल Disney+ Hotstar पर देखें". 

शो के दौरान जब अर्जुन कपूर से पूछा गया कि 'उन्होंने अपने फोन पर गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का कॉन्टैक्ट कैसे सेव किया है, तो उन्होंने जवाब में कहा कि सिर्फ मलाइका कयोंकि मुझे उनका नाम बहुत पसंद है'. दूसरी तरफ जब सोनम कपूर से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि "मैन ऑफ़ द मोमेंट " कौन हैं , तो एक्ट्रेस ने कहा, "रणबीर सबसे अच्छे हैं क्योंकि मैं उन्हें हर जगह देखती हूं. वह अयान मुखर्जी (Ayan Mukherji) की फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. जब करण ने उनसे पूछा कि क्या वह जानती है कि इस फिल्म को क्या कहा जाता है, तो उन्होंने कहा, "शिवा नंबर 1." आपको बता दें कि, सोनम का जवाब सुनकर, करण हंसने लगे और अर्जुन ने मुस्कुराते हुए कहा 'यू आर द बेस्ट या सोनम'. अब तक करण जौहर के शो में दिखने वाले सेलेब्स में - करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan), आमिर खान (Aamir Khan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu), अनन्या पांडे (Ananya Pandey), सारा अली खान (Sara Ali Khan), जान्हवी कपूर (Jahnvi Kapoor) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) शामिल हैं.

यह भी पढें -Ranveer Singh न्यूड फोटोशूट विवाद: मैगजीन की सभी प्रिंटेड कॉपी जब्त करने के लिए कोर्ट में (PIL) दायर

अब बात करें अर्जुन के वर्क फ्रंट की तो, उनकी फिल्म 'एक विलन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) का बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है. साथ ही वह इस साल 'कुत्ते' (Kuttey), 'द लेडी किलर' (The Lady Killer) और  'कनेडा' ( Kaneda) जैसे फिल्मों में नजर आने वाले हैं. 

Koffee With Karan pregnant sonam kapoor in koffee with karan 7 sonam kapoor koffee with karan Arjun Kapoor koffee with karan arjun kapoor sonam kapoor Sonam Kapoor sonam kapoor with arjun kapoorin koffee with karan
Advertisment
Advertisment
Advertisment