बॉलीवुड में अपने अलग तरह के फैशन को लेकर मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर कल आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधी।
शादी के दिन सोनम भरी जूलरी के साथ लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत में नज़र आईं। पंजाबी दुल्हन के हाथ गहरे मरून रंग से सजे, उन्होंने दोनों हाथों की कलाइयों में 'चूड़ा' और 'कलीरें' पहने हुई थीं।
वहीं 'द लीला' में शादी के रिसेप्शन में सोनम गोल्डन स्ट्रिप के क्रीम लहंगे में बेहद स्टनिंग दिखाई दी।
और पढ़ें: रुस्तम वर्दी नीलामी: कानूनी विवाद में फंसा मामला, अक्षय और ट्विंकल खन्ना को लीगल नोटिस
गहरे नीले रंग की मोनोक्रोम शेरवानी में सोनम के पति आनंद आहूजा भी कम नहीं लगे लेकिन एक चीज़ के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
आनंद ने शेरवानी के साथ सफेद रंग के स्पोर्ट्स शूज पहने थे। जब दूल्हेराजा की तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की गई तब लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'जो शेरवानी के साथ स्पोर्ट्स शूज पहने वो है आनंद आहूजा
और पढ़ें: यूलिया ने रिलेशनशिप को लेकर लिखी ये बड़ी बात, सलमान से हुआ ब्रेकअप!
बता दें कि सोनम और आनंद की रिसेप्शन पार्टी में फिल्म और फैशन इंडस्ट्री से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, करण जौहर, जैकलिन फर्नाडीज, रानी मुखर्जी, स्वरा भास्कर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, डिजाइनर मसाबा गुप्ता और स्टाइलिस्ट पर्निया कुरैशी आदि शामिल हुए।
सोनम ने शादी से पहले के कार्यक्रमों में हल्के रंग के कपड़े पहने।
और पढ़ें: MET GALA after party 2018: ब्लैक ड्रेस में प्रियंका ने बिखेरा जलवा, पुरानी ड्रेस में इम्प्रेस नहीं कर पाईं दीपिका
रविवार को मेहंदी में पीच और ग्रे कलर के कपड़े पहने और उनका संगीत कार्यक्रम सोमवार को आयोजित हुआ।
शादी में लाल रंग के लहंगे में सोनम दिखाई दी वहीं आनंद ने राघवेंद्र राठौर द्वारा निर्मित शेरवानी पहनी।
उनकी शेरवानी वीज और क्रीम 'साफे' के साथ थी।
और पढ़ें: 37 साल पहले रिलीज हुई 'रॉकी' ने संजय दत्त को दी ये सीख, 'संजू' का नया पोस्टर रिलीज
Source : News Nation Bureau