सोनम कपूर (फाइल फोटो)
बॉलीवुड में एक्टर्स और एक्ट्रेसेज अपने रिलेशनशिप्स को सुर्खियों में नहीं आने देना चाहते हैं। वे अकसर कई मौकों पर या तो हमेशा चुप्पी साधते हुए नजर आते हैं या फिर ये कहकर नकार देते हैं कि 'वी आर जस्ट फ्रैंड्स'। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की फैशन दीवा कही जाने वाली सोनम कपूर के साथ है।
हाल ही में सोनम कपूर का नाम इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद आहुजा के साथ जोड़ा जा रहा है। सोनम ने अभी इस बारें में खुल कर तो कुछ नहीं कहा है। लेकिन सोनम की इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो कुछ और ही इशारा कर रही हैं।
नए साल पर सोनम कपूर ने आनंद आहुजा के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आनंद और सोनम एक बोर्ड के पीछे खड़े होकर पोज दे रहे थे।
Happy new year folks! #keepitreal ❤️❤️❤️
A photo posted by sonamkapoor (@sonamkapoor) on Jan 1, 2017 at 12:22am PST
इस तस्वीर से अलग अब सोनम और आनंद के बीच एक मैसेज वार चल पड़ी है।
A photo posted by sonamkapoor (@sonamkapoor) on Jan 2, 2017 at 9:49am PST
ये भी पढ़ें, रईस शाहरुख खान को पछाड़ काबिल रितिक ने कमाये करोड़ों
आपको बता दें कि सोनम कपूर ने पहले अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सोनम ने जॉर्ज बेनार्ड शॉ का एक विचार भी शेयर किया है। इस पर आनंद आहुजा ने जवाब में एक तस्वीर शेयर की और तस्वीर के साथ सेथ गोडिन का एक विचार लिख दिया। इसके बाद सोनम ने रॉबिन एस शर्मा का एक विचार शेयर किया। सोनम के जवाब में आनंद ने एक बार फिर जवाब दिया।
A photo posted by anand ahuja (@anandahuja) on Jan 3, 2017 at 12:45pm PST
ये भी पढ़ें, विद्या बालन, गौहर खान की फिल्म 'बेगम जान' का फर्स्ट लुक जारी
वहीं कुछ दिन पहले ही अपना नाम आनंद आहुजा के साथ जोड़े जाने पर सोनम खासा आगबबूला नजर आई थीं। में अपने लिंकप्स के बारे में छप रही खबरों से परेशान सोनम ने अपनी पब्लिसिस्ट टीम को फटकार लगाते हुए, इन्हें ऑफ-एयर करवाने को कहा है।
ये भी पढ़ें, सैफ अली खान चाहते हैं, रणबीर कपूर असल जिंदगी में बनें उनके पिता
Source : News Nation Bureau