सोनम कपूर आहूजा ने हमेशा ही ग्लोबल स्तर पर भारत का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व किया. फैशन आइकॉन और ग्लोबल स्तर पर मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहने वाली सोनम कपूर को दावोस हाउस 2020 में गेस्ट बनने के लिए आमंत्रित किया गया.
सोनम कपूर को इस ग्लोबल इवेंट पर भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया था. इससे पहले विश्व प्रसिद्ध लीडर्स भी इस इवेंट में उपस्थित रह चुके हैं. हालांकि सोनम कपूर इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए बहुत ही ज़्यादा उत्सुक थी, लेकिन वह इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाई.
एक सूत्र ने बताया, "सोनम दावोस हाउस 2020 का हिस्सा बनना चाहती थी और दावोस 2020 की तरफ से मिले निमंत्रण को पाकर वह सम्मानित महसूस कर रही है. लेकिन अपने पूर्व कमिटमेंट की वजह से वह दावोस का हिस्सा नहीं बन पाई."
आपको बता दें कि यह इवेंट 21 जनवरी से 24 जनवरी तक स्विट्जर लैंड में आयोजित किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau