सोनम कपूर की शादी पर भाई हर्षवर्धन देना चाहते हैं ये गिफ्ट, आनंद को बताया 'अच्छा इंसान'

बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन कपूर अपनी बहन सोनम कपूर की दिल्ली के कारोबारी आनंद अहूजा से शादी को लेकर बहुत खुश हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सोनम कपूर की शादी पर भाई हर्षवर्धन देना चाहते हैं ये गिफ्ट, आनंद को बताया 'अच्छा इंसान'

सोनम कपूर और हर्षवर्धन (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन कपूर अपनी बहन सोनम कपूर की दिल्ली के कारोबारी आनंद अहूजा से शादी को लेकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि आनंद एक 'अच्छे इंसान' हैं। सोनम और आनंद यहां 8 मई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

Advertisment

हर्षवर्धन ने बुधवार को अपनी अपकमिंग मूवी 'भावेश जोशी सुपरहीरो' का ट्रेलर लॉन्च किया। इस मौके पर उनसे शादी की तैयारियों को लेकर सवाल पूछा गया।

ये भी पढ़ें: 'वीरे दी वेडिंग' का पहला गाना 'तारीफां' रिलीज, सोनम-करीना का दिखा सिजलिंग अवतार

सोनम के भाई ने कहा, 'मैं वास्तव में उसकी शादी को लेकर बहुत खुश हूं। आनंद एक अच्छे इंसान हैं। हालांकि मैं अपनी फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' को लेकर काफी व्यस्त हूं, इसलिए मुझे तैयारियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।'

अपनी बड़ी बहन को शादी के मौके पर क्या देना चाहेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा, 'एक हग।'

उन्होंने कहा, 'वास्तव में मैं उन्हें बहुत सारा प्यार और गुड लक देना चाहता हूं। कोई उपहार नहीं, क्योंकि मैं कंगाल हूं। जिस फिल्म में मैं काम कर रहा हूं, उन्होंने मुझे वास्तव में उतने पैसे नहीं दिए, इसलिए मेरे पास उसे उपहार में देने के लिए कुछ नहीं है।'

ये भी पढ़ें: सोनम के संगीत से कुछ दिन पहले फराह खान के पैर में हुआ फ्रैक्चर

Source : IANS

Sonam Kapoor Harshvardhan kapoor
      
Advertisment