Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga का Ishq Mitha सॉन्ग दिला देगा 90 के दशक की याद, देखें सोनम-अनिल की केमिस्ट्री

यह 90 के दशक के आइकॉनिक सॉन्ग का रीक्रिएट वर्जन है, जिसमें मलाइका अरोड़ा और जस अरोड़ा थे. उस वक्त इस गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga का Ishq Mitha सॉन्ग दिला देगा 90 के दशक की याद, देखें सोनम-अनिल की केमिस्ट्री

'गुड़ नाल इश्क मीठा' गाने में सोनम और अनिल की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) स्टारर मूवी 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' (Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga) का दूसरा गाना 'गुड़ नाल इश्क मीठा' (Gud Naal Ishq Mitha) मंगलवार को रिलीज हो गया. इस गाने में बाप-बेटी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वहीं, अनिल की एनर्जी देख आप दंग रह जाएंगे.

Advertisment

इस पंजाबी वेडिंग सॉन्ग को नवराज हंस और हर्षदीप कौर ने गाया है, जबकि लिरिक्स गुरप्रीत सैनी के हैं.

इस फिल्म में सोनम, अनिल और राजकुमार के अलावा जूही चावला भी अहम किरदार निभा रही हैं. वहीं, सोनम और अनिल पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.

'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' फिल्म को शैली चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है और विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस. यह मूवी 1 फरवरी 2019 को रिलीज होगी.

यह 90 के दशक के आइकॉनिक सॉन्ग का रीक्रिएट वर्जन है, जिसमें मलाइका अरोड़ा और जस अरोड़ा थे. उस वक्त इस गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

इस फिल्म की खासियत यह है कि इसकी प्रेम कहानी एक लड़का और एक लड़की के बीच नहीं, बल्कि दो लड़कियों के बीच आधारित है. ट्रेलर देखने के बाद लोगों का कहना है कि यह एक समलैंगिंक कहानी है.

Source : News Nation Bureau

Juhi Chawla ek ladki ko dekha to aisa laga Anil Kapoor Rajkummar Rao Sonam Kapoor gud naal ishq mitha
      
Advertisment