बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर और बिजनेस मैन आनंद आहूजा आज शादी के बंधन में बंध गए।
इस जोड़े की शादी सोनम कपूर की मौसी कविता सिंह के बांद्रा स्थित हेरिटेज बंगले 'सनटेक सिग्नेचर आइलैंड' में सिख रीति-रिवाज 'आंनद कारज' के अनुसार हुई।
अपनी शादी में सोनम कपूर ने डिजाइनर अनुराधा वाकिल का खूबसूरत रेड कलर का लहंगा पहना। इसके साथ ही सोनम ने खूबसूरत ज्वैलरी भी पहनी हुई है। सोनम की ज्वैलरी काफी अलग भी है। वहीं आनंद डिजाइनर राघवेंद्र राघवेंद्र राठौर की बेज कलर की शेरवानी में नजर आए।
Well, our girl is now, Mrs Sonam Kapoor-Ahuja !! ❤️❤️❤️#everydayphenomenal #sonamkishaadi
A post shared by Sonam Kapoor Fc (@sonamkapoor.fc.sk) on May 8, 2018 at 2:11am PDT
सोनम की शादी में बॉलिवुड के गिने-चुने करीबी दोस्त और रिश्तेदार इस शादी का हिस्सा बने। आज रात आठ बजे मुंबई के द लीला में रिसेप्शन होगा। माना जा रहा है कि रिसेप्शन में बॉलीवुड के सितारे और इंडस्ट्री से जुड़े लोग बड़ी तादाद में शिरकत करेंगे।
इसे भी पढ़ें: शादी के बाद कुछ इस अंदाज में नजर आए सोनम कपूर और आनंद आहूजा
Source : News Nation Bureau