/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/08/11-anandsonam1.jpg)
एक-दूजे के हुए आनंद और सोनम (इंस्टाग्राम)
'वीरें दी वेडिंग' की रिलीज से पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद अहूजा के साथ शादी के सात फेरे लेने जा रही है। पिछले दो दिनों से मेंहदी और संगीत के बाद आज उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई है।
सोनम और आनंद की शादी सिख रीति-रिवाज 'आंनद कारज' के अनुसार होगी। 'आंनद कारज' का मूहुर्त सुबह 11 से 12:30 बजे का है। जिसके लिए दूल्हा-दुल्हन सोनम कपूर की मौसी कविता सिंह के बांद्रा स्थित हेरिटेज बंगले 'सनटेक सिग्नेचर आइलैंड' में पहुंचे चुके हैं।
Live Update:
# अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने एक फोटो शेयर कर बताया,' हमेशा के लिए, बहन का प्यार एक मात्र सच्चा प्यार मैं जानती हूं, मैं और सोनम कपूर-अहूजा।'
Forever and ever. Sister love is the truest love I know. Me and Sonam Kapoor-Ahuja 😍
A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on May 8, 2018 at 1:20am PDT
# पूरी हुई सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी, वेन्यू से बाहर जाते मेहमान
Javed Akhtar, Abhishek Bachchan & Saif Ali Khan with wife Kareena Kapoor Khan leave from Sonam Kapoor & Anand Ahuja's wedding venue. #Mumbaipic.twitter.com/U4RkPXQadf
— ANI (@ANI) May 8, 2018
# मंडप पहुंची सोनम कपूर
A post shared by 🎆 Sonam Weds Anand 🎆 (@sonamwedsanand) on May 8, 2018 at 12:40am PDT
# अपने भाई हर्षवर्धन और अर्जुन कपूर के साथ सोनम शादी के मंडप में पहुंच चुकी है।
A post shared by Glamour Alert (@glamouralertofficial) on May 8, 2018 at 12:04am PDT
# सोनम जिस मंडप के नीचे वह सात फेरे लेंगी, उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
The stage is set! #sonamkishaadi #weddingdecor #prettypink #sonamkapoor
A post shared by JFW (@jfwmagazine) on May 7, 2018 at 11:25pm PDT
# दुल्हन बनीं सोनम और दूल्हे आनंद की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है।
# लाल जोड़े में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
#SuperGorgeous #SonamKapoor #SonamKiShaadi
A post shared by Cinespeaks (@cinespeaks) on May 7, 2018 at 11:35pm PDT
# वहीं सिर पर सेहरा बांधे आनंद भी कम स्टाइलिश नहीं लग रहे हैं। आनंद गोल्डन रंग की शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं
To be groom all set to meet his patrner! #SonamKapoor #SonamkiShaadi #AnandAhuja
A post shared by NISHSAYS (@nishsays) on May 7, 2018 at 11:34pm PDT
# सोनम और आंनद की शादी में शामिल होने के लिए की फिल्मी हस्तियां वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं।
# सोनम और आंनद की शादी में ड्रेस कोड पिंक है। इसलिए ज्यादातर मेहमान इसी रंग के कपडों में नजर आएं।
# जैकलीन फर्नाडीज भी पिंक कलर और गोल्डन कलर के लंहगें में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
A post shared by Coolchitra (@cool_chitra) on May 7, 2018 at 10:48pm PDT
शादी में शामिल होने के लिए श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी भी अपने पापा बोनी कपूर के साथ नजर आई।
A post shared by Filmy Chutzpah (@filmy_chutzpah) on May 7, 2018 at 11:33pm PDT
# सोनम की शादी में उनकी फिल्म 'वीरें दी वेडिंग' की को-स्टार करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा और पति सैफ अली खान के साथ नजर आई तो स्वरा भास्कर भी नीले रंग के लंहगें में दुल्हन की सहेली लग रही है।
A post shared by Bollywood Bubble (@bollywoodbubble) on May 7, 2018 at 11:55pm PDT
A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) on May 7, 2018 at 11:02pm PDT
# संजय कपूर की बेटी शनाया भी पिंक कल के लंहगे में कहर ढाती हुई।
#shanayakapoor with brother at #sonamkishaadi
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on May 8, 2018 at 12:51am PDT
इसे भी पढ़ें: सोनम कपूर-आनंद आहूजा की संगीत सेरेमनी में पहुंचे बॉलीवुड के दिग्गज सितारे, यहां देखें तस्वीरें