शादी के बंधन में बंधे सोनम कपूर-आंनद आहूजा

'वीरे दीं वेडिंग' की रिलीज से पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद अहूजा के साथ शादी के सात फेरे लेने जा रही है।

'वीरे दीं वेडिंग' की रिलीज से पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद अहूजा के साथ शादी के सात फेरे लेने जा रही है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
शादी के बंधन में बंधे सोनम कपूर-आंनद आहूजा

एक-दूजे के हुए आनंद और सोनम (इंस्टाग्राम)

'वीरें दी वेडिंग' की रिलीज से पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद अहूजा के साथ शादी के सात फेरे लेने जा रही है। पिछले दो दिनों से मेंहदी और संगीत के बाद आज उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई है। 

Advertisment

सोनम और आनंद की शादी सिख रीति-रिवाज 'आंनद कारज' के अनुसार होगी।  'आंनद कारज'  का मूहुर्त सुबह 11 से 12:30 बजे का है।  जिसके लिए दूल्हा-दुल्हन सोनम कपूर की मौसी कविता सिंह के बांद्रा स्थित हेरिटेज बंगले 'सनटेक सिग्नेचर आइलैंड' में पहुंचे चुके हैं। 

Live Update: 

# अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने एक फोटो शेयर कर बताया,' हमेशा के लिए, बहन का प्यार एक मात्र सच्चा प्यार मैं जानती हूं, मैं और सोनम कपूर-अहूजा।' 

# पूरी हुई सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी, वेन्यू से बाहर जाते मेहमान

# मंडप पहुंची सोनम कपूर 

# अपने भाई हर्षवर्धन और अर्जुन कपूर के साथ सोनम शादी के मंडप में पहुंच चुकी है। 

 # सोनम जिस मंडप के नीचे वह सात फेरे लेंगी, उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

The stage is set! #sonamkishaadi #weddingdecor #prettypink #sonamkapoor

A post shared by JFW (@jfwmagazine) on May 7, 2018 at 11:25pm PDT

दुल्हन बनीं सोनम और दूल्हे आनंद की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है।

# लाल जोड़े में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

#SuperGorgeous #SonamKapoor #SonamKiShaadi

A post shared by Cinespeaks (@cinespeaks) on May 7, 2018 at 11:35pm PDT

# वहीं सिर पर सेहरा बांधे आनंद भी कम स्टाइलिश नहीं लग रहे हैं।  आनंद गोल्डन रंग की शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं

# सोनम और आंनद की शादी में शामिल होने के लिए की फिल्मी हस्तियां वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं।

# सोनम और आंनद की शादी में ड्रेस कोड पिंक है। इसलिए ज्यादातर मेहमान इसी रंग के कपडों में नजर आएं।

# जैकलीन फर्नाडीज भी पिंक कलर और गोल्डन कलर के लंहगें में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।  

शादी में शामिल होने के लिए श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी भी अपने पापा बोनी कपूर के साथ नजर आई।  

# सोनम की शादी में उनकी फिल्म 'वीरें दी वेडिंग' की को-स्टार करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा और पति सैफ अली खान के साथ नजर आई तो स्वरा भास्कर भी नीले रंग के लंहगें में दुल्हन की सहेली लग रही है।


# संजय कपूर की बेटी शनाया भी पिंक कल के लंहगे में कहर ढाती हुई। 

#shanayakapoor with brother at #sonamkishaadi

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on May 8, 2018 at 12:51am PDT

इसे भी पढ़ें: सोनम कपूर-आनंद आहूजा की संगीत सेरेमनी में पहुंचे बॉलीवुड के दिग्गज सितारे, यहां देखें तस्वीरें

Advertisment