बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर 8 मई को आनंद आहूजा के साथ सात फेरे लेंगी। 6 मई को उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसमें वह होने वाले पति को गले लगाकर डांस करती भी नजर आई।
इस फंक्शन में जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, रानी मुखर्जी, मोहित मारवाह, अंशुला कपूर, अर्जुन कपूर, करण जौहर और कुणाल रावल समेत तमाम लोग सेरेमनी में मौजूद रहे।
इस सेरेमनी में सबसे खास बात ये रही कि सोनम के हाथों में उसी मेहंदी आर्टिस्ट ने मेहंदी रचाई जो इससे पहले श्रीदेवी और उनकी मम्मी सुनीता कपूर को लगा चुकी है।
मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने रियल लाइफ में ही नहीं बल्कि फिल्मों और सीरियल्स में भी तमाम अभिनेत्रियों को मेहंदी लगाई है। वीना ने अपने सोशल मीडिया साइट पर इन पलों की तस्वीरें शेयर की है।
बॉलीवुड में वीना मेहंदी क्वीन के नाम से प्रसिद्द है। उन्होंने बॉलीवुड में शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा खान, सुज़ैन खान, हेमा मालिनी, टीना अंबानी, ट्विंकल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा, काजोल और शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी की शादी में वीना ने ही मेहंदी रचाई थी।
और पढ़ें: पीरामल खानदान की बहू बनेंगीं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा, देखें PICS
Source : News Nation Bureau