/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/08/81-sonamkapoorwedding.jpg)
सोनम कपूर (इंस्टाग्राम)
सोनम कपूर आज आनंद आहूजा के साथ सात फेरे लेंगी। इसके पहले संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें कपूर और आहूजा परिवार के अलावा पूरा बॉलीवुड नजर आया। इस फंक्शन में सोनम ने जमकर डांस किया और होने वाले पति आनंद को गले लगाकर डांस करती नजर आईं।
सोनम की संगीत के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कभी वह परिवार और दोस्तों के साथ ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं तो कभी आनंद को गले लगाकर डांस कर रही हैं। अपनी शादी के हर फंक्शन को वह एन्जॉय कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: PICS: रेखा से कैटरीना तक, सोनम की संगीत में पहुंचे ये बॉलीवुड सितारे
A post shared by Bollywood (@bollywood461) on May 7, 2018 at 11:50am PDT
A post shared by sonamkapoor. (@love_sonam_1) on May 7, 2018 at 8:52pm PDT
फिल्मों की बात करें तो सोनम जल्द ही 'वीरे दी वेडिंग' फिल्म में नजर आएंगी। इसमें उनके अलावा करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया भी अहम किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का पहला गाना 'होर दस किन्निया तरीफां चाहिदी तेन्नु...' लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
A post shared by Sonam Kapoor (@fc_sonam) on May 7, 2018 at 8:44pm PDT
सोनम की संगीत सेरेमनी पर स्वरा और जैकलीन फर्नांडीस के साथ वरुण धवन भी इस गाने पर थिरकते दिखे।
A post shared by Bollywood Current Insta (@bollywoodcurrent_insta) on May 7, 2018 at 8:43pm PDT
A post shared by Sonam Weds Anand (@sonamkishaaadi) on May 7, 2018 at 8:17pm PDT
बता दें कि सोनम और आनंद एक-दूसरे को सालों से डेट कर रहे हैं। दोनों इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट करते थे, जिससे इनके रिश्ते के बारे में पता चला। आनंद बिजनेसमैन हैं।
ये भी पढ़ें: बेटी ईशा की सगाई पार्टी में नीता अंबानी ने किया डांस, वीडियो वायरल
Source : News Nation Bureau