डिजाइनर अनुराधा वकील के लाल लहंगे में सोनम बेहद खूबसूरत नज़र आई वहीं राघवेंद्र राठौर की ब्लू मोनोक्रोम शेरवानी में आनंद आहूजा भी काम नहीं नज़र आये।
शादी के बाद द लीला में आयोजित रिसेप्शन पार्टी सितारों से सजी।
सोनम और आनंद की रिसेप्शन पार्टी में फिल्म और फैशन इंडस्ट्री से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, करण जौहर, जैकलिन फर्नाडीज, रानी मुखर्जी, स्वरा भास्कर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, डिजाइनर मसाबा गुप्ता और स्टाइलिस्ट पर्निया कुरैशी आदि शामिल हुए।
पार्टी में करीना कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड के मशहूर डिज़ाइनर के परिधानों में जलवा बिखेरा।
बॉलीवुड के मशहूर और लोकप्रिय डिज़ाइनर कोई और नहीं बल्कि मनीष मल्होत्रा के परिधानों में सजे सितारों ने ग्लैमर का तड़का लगाया। मनीष मल्होत्रा के लिए फिल्म जगत के कई बड़े सितारें रैंप वॉक कर चुके है।
और पढ़ें: यूलिया ने रिलेशनशिप को लेकर लिखी ये बड़ी बात, सलमान से हुआ ब्रेकअप!
Source : News Nation Bureau