लंदन में हॉलिडे मना रही सोनम कपूर की जूही चावला से अचानक हुई मुलाकात

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपने कथित बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन आनंद अहूजा के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपने कथित बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन आनंद अहूजा के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
लंदन में हॉलिडे मना रही सोनम कपूर की जूही चावला से अचानक हुई मुलाकात

आनंद आहूजा,जूही चावला और सोनम कपूर (इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपने कथित बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन आनंद अहूजा के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही है लंदन की सड़कों पर सोनम को सरप्राइज़ मिला।  दरअसल सोनम की मुलाकात एक्ट्रेस जूही चावला से हुई

आनंद आहूजा ने दोनों ऐक्ट्रेस की साथ में तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया लंदन में हॉलिडे मनानी पहुंची जूही चावला ने भी ट्विटर पर तस्वीर शेयर की।  जूही ने ट्वीट किया, 'कितना सुखद आश्चर्य..प्यारी सोनम कपूर से मुलाकात..हम हंसे और बांड स्ट्रीट के मध्य में तस्वीरें लीं।'

Advertisment

आनंद आहूजा ने दोनों ऐक्ट्रेस की साथ में तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

Aila! ... 🤗

A post shared by anand ahuja (@anandahuja) on Jul 1, 2017 at 4:41pm PDT

दोनों भले ही खुलकर कभी अपने ऱिश्ते के बारे में नहीं बोला लेकिन इंस्टाग्राम पर सोनम और आनंद विदेशों में घूमते हुए अपनी फोटो अक्सर ही शेयर करते है। 

Blue Skies 🙏🏼 #latergram #everydayphenomenal

A post shared by anand ahuja (@anandahuja) on Apr 2, 2017 at 7:59am PDT

सोनम की जल्द ही आगामी फिल्म 'पैडमैन' में एक्टर अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह जल्‍द ही संजय दत्त की बायोपिक में भी अहम किरदार में दिखने वाली हैं।

Anand Ahuja Sonam Kapoor London
Advertisment