New Update
आनंद आहूजा,जूही चावला और सोनम कपूर (इंस्टाग्राम)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपने कथित बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन आनंद अहूजा के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही है।
आनंद आहूजा,जूही चावला और सोनम कपूर (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपने कथित बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन आनंद अहूजा के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही है। लंदन की सड़कों पर सोनम को सरप्राइज़ मिला। दरअसल सोनम की मुलाकात एक्ट्रेस जूही चावला से हुई।
आनंद आहूजा ने दोनों ऐक्ट्रेस की साथ में तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। लंदन में हॉलिडे मनानी पहुंची जूही चावला ने भी ट्विटर पर तस्वीर शेयर की। जूही ने ट्वीट किया, 'कितना सुखद आश्चर्य..प्यारी सोनम कपूर से मुलाकात..हम हंसे और बांड स्ट्रीट के मध्य में तस्वीरें लीं।'
What a pleasant surprise ... meeting the lovely @sonamakapoor ... we laughed and took pictures in the middle of Bond Street !! pic.twitter.com/DGlMWm0yd3
— Juhi Chawla (@iam_juhi) July 2, 2017
आनंद आहूजा ने दोनों ऐक्ट्रेस की साथ में तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
दोनों भले ही खुलकर कभी अपने ऱिश्ते के बारे में नहीं बोला लेकिन इंस्टाग्राम पर सोनम और आनंद विदेशों में घूमते हुए अपनी फोटो अक्सर ही शेयर करते है।
Blue Skies 🙏🏼 #latergram #everydayphenomenal
A post shared by anand ahuja (@anandahuja) on Apr 2, 2017 at 7:59am PDT
सोनम की जल्द ही आगामी फिल्म 'पैडमैन' में एक्टर अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक में भी अहम किरदार में दिखने वाली हैं।