/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/08/20-sonamkishadi.jpg)
जाह्नवी कपूर, सोनम कपूर और जैकलीन फर्नांडीस (इंस्टाग्राम)
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादी बन गई है। फाइनली आज दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे, लेकिन इसके पहले घर में प्री-वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं। कल रात को संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें सोनम को चूड़ा (कलीरा) पहनाया गया।
सोनम चूड़ा पहनते समय इमोशनल हो गईं।
Congratulations @sonamkapoor 💕 @anandahuja #sonamkapoor #sonamkishaadi #everydayphenomenal
A post shared by Believe☄Edits (@simy1292) on May 7, 2018 at 6:58pm PDT
इसके बाद एक और रस्म हुई, जिसमें कुंवारी लड़कियों के ऊपर होने वाली दुल्हन कलीरा गिराने की कोशिश करती है और जिसके ऊपर वह गिर जाता है, उसकी शादी जल्दी होती है।
ये भी पढ़ें: संगीत सेरेमनी में पापा अनिल ने शिल्पा शेट्टी संग किया 'झक्कास' डांस
सोनम ने श्रीदेवी के बेटी और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के ऊपर कलीरा गिराने की कोशिश की। एक तरफ जाह्नवी काफी खुश नजर आई कि उन पर कलीरा नहीं गिरा तो वहीं जैकलीन बेहद एक्साइटेड दिखीं।
A post shared by Sonam Weds Anand (@sonamkishaaadi) on May 7, 2018 at 7:04pm PDT
A post shared by Official Page💏LoverPoinT💏🔵 (@insta.loverpoint) on May 7, 2018 at 6:47pm PDT
गौरतलब है कि सोनम आज ब्वॉयफ्रेंड आनंद के साथ शादी करेंगी। दोनों एक-दूसरे को पिछले कई सालों से डेट कर रहे थे। आनंद बिजनेसमैन हैं और सोनम जल्द ही 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: जानें, क्या है सोनम और श्रीदेवी का मेहंदी कनेक्शन?
Source : News Nation Bureau