Sonnalli Sehgal Wedding: शादी के बाद पति पर प्यार लुटाती दिखीं सोनाली, वायरल हुई कपल डांस वीडियो

प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस सोनाली सहगल बीते दिन शादी के बंधन में बंध गई. एक्ट्रेस ने शादी के बाद पार्टी में अपने पति के साथ कपल डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस सोनाली सहगल बीते दिन शादी के बंधन में बंध गई. एक्ट्रेस ने शादी के बाद पार्टी में अपने पति के साथ कपल डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Sonnalli Sehgal

Sonnalli Sehgal Wedding( Photo Credit : Social Media)

प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने कल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष संजनिन के साथ शादी कर ली. बता दें कि, उन्होंने मुंबई के एक गुरुद्वारे में आनंद कारज समारोह में शादी की, और उनकी शादी में लव रंजन, कार्तिक आर्यन, मंदिरा बेदी, ऋषिमा पंडित, शहनाज़ ट्रेजरीवाला, राय लक्ष्मी, शमा सिकंदर, करण वी ग्रोवर और अन्य कई सितारों ने भाग लिया. बेबी पिंक कलर की साड़ी और घूंघट में सोनाली बेहद खूबसूरत लग रही थीं. शादी समारोह के बाद, जोड़े ने अपने दोस्तों के लिए एक शादी की पार्टी का आयोजन किया. सोनाली और आशीष एक साथ डांस करते हुए काफी खुश नजर आ रहे थे. इसी बीच सोनाली ने इंस्टाग्राम पर अपना लास्ट नेम बदल लिया है. इंस्टाग्राम पर उनका नाम अब 'सोननल्ली ए सजनानी' के रूप में शो हो रहा है.

Advertisment

एक साथ डांस करते नजर आया नया कपल

सोनाली सहगल और आशीष सजनानी ने शादी के बाद एक शानदार पार्टी दी. उनकी पार्टी से कई सारी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वीडियो में दोनों को शादी की पार्टी में एक साथ खुशी से डांस करते देखा जा सकता है. सोनाली गोल्डन कढ़ाई वाले लाल अनारकली सूट में दिखाई दे रही हैं, जबकि आशीष सजनानी गोल्डन कुर्ते में हैंडसम लग रहे हैं. सोनाली की सबसे अच्छी दोस्त और एक्ट्रेस राय लक्ष्मी ने शादी की पार्टी से कुछ और झलकियां शेयर की है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

आपको बता दें कि, सोनाली सहगल ने कल इंस्टाग्राम पर अपने शादी समारोह से सपने जैसी कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, "सब्र और शुकर." पहली तस्वीर में उन्हें और आशीष को समारोह में एक-दूसरे के बगल में बैठे हुए दिखाया गया है, जबकि एक अन्य तस्वीर में सोनाली की मेहंदी और कलीरे का क्लोज-अप दिखाया गया है. फैंस को नई-नवेली दुल्हन की ये तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं. साथ ही यह फोटोज सोशल मीडिया पर भी बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं. 

Bollywood News news-nation news nation live pyaar ka punchnama Sonnalli Seygall Sonnalli Sehgal Wedding Sonnalli Sehgal Wedding photos
      
Advertisment