बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कैंसर से जूझ रही हैं। वह न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बीमारी की जानकारी दी थी। सोनाली ने एक बार फिर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह ट्रीटमेंट के लिए बाल कटवाती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह बेहद इमोशनल दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने इमोशनल मैसेज भी लिखा है।
सोनाली एक सैलून में लंबे बाल कटवा रही हैं। उन्हें कैंसर के ट्रीटमेंट की वजह से ऐसा करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: मेटास्टेटिक कैंसर से जूझ रही है सोनाली बेंद्रे, जानिए कारण और बचाव
🤞🌞 #SwitchOnTheSunshine (2/2) pic.twitter.com/Lw6wum2xaf
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) July 10, 2018
43 साल की एक्ट्रेस ने मैसेज लिखा है, 'अपने अंदर छिपी शक्ति का तब तक पता नहीं चलता है, जब तक सामने मुश्किलें न आएं। किसी दुर्घटना के वक्त इंसान हैरान कर देने वाले काम कर देते हैं। इंसान के पास खुद को जिंदा रखने की अद्भुत क्षमता होती है।'
A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on Jul 10, 2018 at 12:20am PDT
सोनाली ने सभी फैंस का आभार जताते हुए लिखा, 'बीते कुछ दिनों में मुझे लोगों का बहुत प्यार मिला है। मैं सभी की आभारी हूं। लोगों ने मुझसे अपने और करीबियों के कैंसर से जुड़े किस्से भी शेयर किए। इनसे मुझे शक्ति मिली। मुझे अब पता चला कि मैं अकेले नहीं हूं।'
🤞🌞 #SwitchOnTheSunshine (1/2) pic.twitter.com/zz7SwJXlhz
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) July 10, 2018
सोनाली ने कहा, 'मैं सिर्फ जिस एक चीज पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास कर रही हूं, वह है सकारात्मक नजरिया..इससे सामना करने का यह मेरा तरीका है। अपने सफर को साझा करना इस प्रक्रिया का हिस्सा है। मैं सिर्फ आशा कर सकती हूं कि यह आपको याद दिलाए कि आपने सबकुछ नहीं खोया है और कोई न कोई कहीं न कहीं समझेगा कि आप किस समय से गुजर रहे हैं।'
हालांकि, नए हेयरकट में सोनाली पहले से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस का खत पढ़ भावुक हुईं सोनाली बेंद्रे, बॉलीवुड सितारों को कहा 'शुक्रिया'
Source : News Nation Bureau