/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/05/feb33373-a325-4ae5-a35c-d7a227cc6bf6-83.jpeg)
सोनाली बेंद्रे
दोस्तों की खासियत यही होती है कि मुश्किल वक्त में वो साथ ही नजर आते है। सभी को पता है कि सोनाली बेंद्रे आजलक न्यूयार्क में अपने मैटास्टिक कैंसर का इलाज करा रही है। लेकिन उनके दोस्तों ने इस फ्रेंडशिप डे पर उन्हें अकेला नहीं छोड़ा बल्कि उनसे मिलने पहुंच गए।
सोनाली की सेहत का अपडेट उनके पति गोल्डी और बाकी परिवार जन लगातार देते रहते है पर आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद दोस्तों के संग एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में उनके साथ सुजैन खान और गायत्री ओबरॉय नजर आ रही है। और हां इसको क्लिक ऋतिक रोशन ने किया है।
पर फोटो में सोनाली का नया अवतार भी नजर आया है। कैंसर के इलाज के कीमोथेरेपी से गुजर रही सोनाली इस तस्वीर में सिर मुंडवाये नजर आ रही है। उन्होंने तस्वीर के साथ एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है।
सोनाली ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'यह मैं हूं और इस पल मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। जब मैं कहती हूं तो लोग मुझे अजीब निगाहों से देखने लगते हैं, लेकिन यह सच हैं और मैं आपको बताऊंगी ऐसा क्यों मैं अब हर पल का लुत्फ लेने लगी हूं, हर मौके में खुशी तलाशती हूं और खुशी की ओर बढ़ती हूं।"
उन्होंने कहा कि कई बार दर्द भरे और हताशा भरे पलों से उन्हें भी दो-चार होना पड़ता है, लेकिन वह जिन लोगों को प्यार करती हैं, उनके साथ समय गुजार रही हैं और खुशी महसूस कर रही हैं।
अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने दोस्तों की आभारी हैं जो इस दौर में उनकी मजबूती का स्तंभ बने हुए हैं।
अभिनेत्री ने लिखा,'मुझे यह दिखाने के लिए शुक्रिया कि सच्ची दोस्ती क्या होती है। हैप्पी फ्रेंडशिप डे लेडीज।'
उन्होंने कहा कि सिर मुंडाने के बाद से उन्हें तैयार होने में कम समय लगता है। अभिनेत्री ने कहा, 'क्योंकि मुझे अब बाल नहीं संवारने हैं। बिन बालों के होना खूबसूरत है। इससे मैंने सकारात्मकता पाई।'
A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on Aug 4, 2018 at 10:28pm PDT
पिछले महीने ही सोनाली ने अपनमे सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, 'इससे निपटने के लिए तुरंत एक्शन लेने के अलावा और कोई बेहतर तरीका नहीं है। और इसलिए, जैसा कि मेरे डॉक्टरों द्वारा सलाह दी गई है, मैं इस वक्त न्यूयॉर्क में इलाज के दौर से गुजर रही हूं। मैं आशावादी हूं और जिंदगी के रास्ते के हर कदम से लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। मैं इससे लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं, क्योंकि मुझे पता है कि मेरे साथ फैमिली और अच्छे दोस्त हैं।'
'हम साथ साथ हैं', 'सरफरोश' और 'कल हो ना हो' अभिनेत्री ने इलाज के लिए अपने बाल कटवाये है।
इसे भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस का खत पढ़ भावुक हुईं सोनाली बेंद्रे, बॉलीवुड सितारों को कहा 'शुक्रिया'
Source : News Nation Bureau