/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/19/79-sonalibendre.jpg)
बेटे के साथ सोनाली (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इस वक्त कैंसर से लड़ रही हैं। वह न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही हैं। इस दौरान वह कभी-कभी सोशल मीडिया पर तबीयत से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने 12 साल के बेटे के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है।
सोनाली ने बेटे रणवीर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'वह क्षण जब रणवीर पैदा हुआ...12 साल 11 महीने और 8 दिन पहले। मेरा प्यार रॉक बहल। मेरे दिल का राजा। हमने उसके सामने हमेशा सही बातें रखीं और सच बताया। जब यह खबर सामने आई, उसने इस सच्चाई को बहुत परिपक्व तरीके से हैंडल किया।'
ये भी पढ़ें: सोनाली बेंद्रे को कैंसर की वजह से कटवाने पड़े बाल, शेयर किया ये वीडियो
A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on Jul 18, 2018 at 11:29pm PDT
43 साल की एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'यह मेरे लिए एक सकारात्मकता है। कुछ हालातों में तो वह मुझे संभालता है। मुझे लगता है कि बच्चों को ऐसे हालात में शामिल करना चाहिए। वह इससे ज्यादा डिजर्व करते हैं, जितना हम उन्हें क्रेडिट देते हैं। उनके साथ समय बिताना जरूरी है।'
इसके पहले सोनिया ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह हेयर कट कराती नजर आ रही थीं। कैंसर के इलाज की वजह से उन्हें अपने लंबे बालों को छोटा कराना पड़ा। हालांकि, इस लुक में भी वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।
A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on Jul 10, 2018 at 12:20am PDT
गौरतलब है कि सोनाली ने कुछ दिन पहले एक पोस्ट कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह कैंसर से जूझ रही हैं।
ये भी पढ़ें: मेटास्टेटिक कैंसर से जूझ रही है सोनाली बेंद्रे, जानिए कारण और बचाव
Source : News Nation Bureau