Sonal Chouhan Birthday: बॉलीवुड से दूर होकर भी इतनी ग्लैमरस रहती हैं 'जन्नत एक्ट्रेस', देखें किलर लुक्स

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और मासूम चेहरे वाली हीरोइन सोनल चौहान का आज जन्मदिन है.

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और मासूम चेहरे वाली हीरोइन सोनल चौहान का आज जन्मदिन है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sonal Chauhan Birthday

Sonal Chauhan Birthday( Photo Credit : social media)

Sonal Chauhan Birthday: बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और मासूम चेहरे वाली हीरोइन सोनल चौहान का आज 16 मई जन्मदिन है. सोनल ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म जन्नत से फिल्मों में कदम रखा था. इस फिल्म में फैंस को सोनम की मासूमियत बेहद पसंद आई थी. हालांकि,' जन्नत' (Jannat Actress) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद सोनल गायब हो गई थीं. उन्होंने बहुत कम फिल्मों में काम किया है. इन दिनों फिल्मों से दूर सोनल अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. इंस्टाग्राम पर सोनल एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं.  

Advertisment

16 मई 1987 को उत्तर प्रदेश में जन्मी सोनल चौहान एक रॉयल राजपूत फैमिली से हैं. उन्होंने बड़े ही फिल्मी तरीके से अपनी पहली फिल्म हासिल की थी. सोनल को एक फिल्म डजायरेक्टर ने कॉफी शॉप में देखकर हीरोइन बनने का ऑफर दे दिया था. इसके बाद उन्होंने 'जन्नत' में काम किया. इस फिल्म के बाद सोनल फिल्मी दुनिया से गायब सी हो गई थीं. पर सोशल मीडिया पर अब एक्ट्रेस कुछ ज्यादा ही एक्टिव हैं. 

सोनल चौहान (Sonam chauhan Instagram) के इंस्टाग्राम पर उनके हॉट एंड सेक्सी लुक्स देखने को मिलते हैं. बीते दिनों सोनल ने अपनी मालदीव वेकेशन फोटो से कहर ढा दिया था. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस समंदर किनारे बिकिनी में पोज देते नजर आई थीं. सोनल  का बोल्ड अवतार देख फैंस भी जन्नत एक्ट्रेस को पहचान नहीं पाए थे. 

बिकिनी से लेकर क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में सोनल अपना स्टाइलिश अवतार भी दिखा रहा हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के ये कूल लुक काफी वायरल होते हैं. फैंस भी अपने फेवरेट सोनल की हर अदा पर जान छिड़कते नजर आते हैं. इस वीडियो में सोनल अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं. उनके स्टाइल और फैशन में भी काफी बदलाव आ गया है.

सोशल मीडिया पर सोनल अपने ग्लैमरस लुक्स से फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने फिल्मों में भी वापसी कर ली है. रिपोर्टस के मुताबिक, सोनल कृति सेनन और प्रभास स्टारर पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में नजर आएंगी. 

sonal chouhan instagram sonal chouhan career sonal chouhan tranformation sonal chouhan vacation pics jannat actress sonal chouhan birthday sonal chouhan movies sonal chouhan
Advertisment