अब तो ऐसा लगने लगा है कि बॉलीवुड मे आने वाली हर फिल्म पर कैंची चलना तय है। सोनाक्षी सिंहा की फिल्म 'नूर' रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन उस पर भी सेंसर बोर्ड की भौंहें तन गयी है। सेंसर बोर्ड ने सोनाक्षी की इस फिल्म में दलित और सेक्सी टॉय जैसे शब्दों पर सख्त एतराज जताया है।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म की टीम को साफ कहा है कि वह 'नूर' से इन विवादित शब्दों को हटा दें। इसके साथ ही बोर्ड ने 'नूर' के एक सीन में दिखाए गए एक शराब कंपनी के स्टिकर पर भी आपत्ति जताई है।
सुनील सिप्पी के निर्देशन में बनी सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म 'नूर' 21 अप्रैल को रिलीज होगी।
इसके साथ ही सेंसर ने सेक्सी टॉय शब्द की जगह एडल्ट साइट जैसे शब्दों का प्रयोग करने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें: अज़ान कंट्रोवर्सी पर कायम सोनू निगम ने कहा- मैं इस्लाम नहीं लाउडस्पीकर के खिलाफ हूं
खबर है कि रिलीज के अंतिम दिनों में अब 'नूर' की टीम बिना किसी बहस के उन सभी शब्दों को जिनसे सेंसर बोर्ड को एतराज था म्यूट करने के लिए राजी हो गई है।
ये भी पढ़ें: सोनू निगम मामले पर पूजा भट्ट का ट्वीट- मैं चर्च की घंटी, अज़ान से उठती हूं और अपने घर की अगरबत्ती जलाती हूं
Source : News Nation Bureau