/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/25/sonakshi-sinha-kissing-photo-1-32.jpg)
Sonakshi Sinha kissing photo ( Photo Credit : File photo)
सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल ने 23 जून को दोस्तों और परिवार के मौजूदगी में शादी कर एक-दूजे के हो गए. ऐसे में इस कपल ने अपने बॉलीवुड दोस्तों के लिए एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया. तब से उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर घूम रही हैं और फैंस इसे देखकर खुशी से झूम रहे हैं. आज लुटेरा एक्ट्रेस ने अपनी रिसेप्शन पार्टी के लिए चुने गए ड्रेस में कुछ और तस्वीरें शेयर की है, ये तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि ये दोनों न्यूली वेड एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और उनके बीच जो है वो सच्चा प्यार है.
सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल ने 23 जून को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी कर ली. इस जोड़े ने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की. इस जोड़े ने शाम को एक वेडिंग रिसेप्शन पार्टी भी रखी जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए. इन सितारों में सलमान खान, काजोल लेकर अनिल कपूर और विद्या बालन जैसी कई हस्तियां शामिल थे. कई सितारों ने भी इस जोड़े को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, जिसमें आलिया भट्ट का नाम भी आया, एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में सोनाक्षी को शादी की बधाई दी.
फिल्म डबल एक्सएल की सेट पर हुआ प्यार
बता दें, सोनाक्षी सिन्हा बिहार के हिंदू धर्म के सिन्हा परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जबकि उनके पति जहीर इकबाल मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं, दोनों को साल 2017 में फिल्म डबल एक्सएल की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था. कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सोनाक्षी और जहीर ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया. कल रात दोनों ने शादी कर ली और मुंबई में शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट में वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुईं.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us