Sonakshi Sinha: फिनलैंड में बर्फ का मजा लेती नजर आईं सोनाक्षी, शेयर की तस्वीरें

नया साल आए हुए अब हफ्ते भर से ऊपर हो गया है, लेकिन बॉलीवुड सितारों के लिए नए साल की सेलिब्रेशन अब तक खत्म ही नहीं हुई है.

author-image
Divya Juyal
New Update
Capture

Sonakshi Sinha( Photo Credit : Social Media)

नया साल आए हुए अब हफ्ते भर से ऊपर हो गया है, लेकिन बॉलीवुड सितारों के लिए नए साल की सेलिब्रेशन अब तक खत्म ही नहीं हुई है.  लगभग सभी सितारों के समान एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी न्यू इयर के मौके पर विदेश पहुंची हुई हैं. साथ ही वहां से अपनी कई सारी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने पोस्ट की है. आपको बता दें कि, सोनाक्षी सिन्हा अपनी छुट्टियों के मौसम को मनाने के लिए फिनलैंड में थीं. साथ ही वहां से एक्ट्रेस ने "विंटर वंडरलैंड" से अपनी कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

Advertisment

आपको बता दें कि, फिनलैंड में बर्फ का आनंद लेने से लेकर बारहसिंगे को हैलो कहने तक, सोनाक्षी का फोटोज का एल्बम बिल्कुल परियों की कहानी जैसा लगता है. एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो, सफेद पफर जैकेट में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'विंटर वंडरलैंड? नहीं… यह @apukkaresort है! आरामदायक केबिन, ढेर सारी बर्फ, बारहसिंगों का प्यार, प्यारे घोड़े, तंबू जो आपको गर्म रखते हैं और बेहतरीन कॉफी...वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती.”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

इससे पहले, सोनाक्षी सिन्हा ने भी बर्फ से ढके क्षेत्र में अपने समय का एक मोंटाज वीडियो शेयर किया था. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, "मुझे परवाह नहीं है कि आप क्या कहते हैं...सांता क्लॉज असली है!!! मैं आर्कटिक सर्कल को पार कर गई, मैं उससे मिली ... और कुछ बारहसिंगे, और मैंने पहली बार स्नो एंजल बनाया, पहली बार आइस स्केटिंग की, उत्तरी रोशनी का शिकार करने गई और अपनी कुछ अद्भुत तस्वीरों के साथ वापस आया चाँद, काँच के इग्लू में खाना खाया, बर्फ से बने खाली नाइटक्लब में पार्टी की, पहली बार स्नोमोबाइल की सवारी की...इतनी ठंड है लेकिन मैं कैसे पिघल रही हूँ??? रोवनेमी, आई लव यू."

यह भी पढ़ें - Samantha Ruth Prabhu:फिल्म 'शाकुंतलम' के लिए समांथा को करनी पड़ी इतनी मेहनत, देखें तस्वीर

सोनाक्षी के वर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म 'डबल एक्सल' में देखा गया था. फिल्म 'डबल एक्सल' में  सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक्ट्रेस हुमा कुरेशी भी शामिल थी. 

sonakshi sinha songs Sonakshi Sinha बॉलीवुड न्यूज Double XL Entertainment News sonakshi sinha new song बॉलीवुड sonakshi sinha movies sonakshi sinha hot sonakshi sinha new movie bollywood
      
Advertisment