सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'इत्तेफाक' (फाइल फोटो)
शुक्रवार को रिलीज हुई सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'इत्तेफाक' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। हालांकि क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रुफ्फालो की हॉलीवुड फिल्म 'थोर : रगनारोक' का जलवा कायम है।
फिल्म 'थोर : रगनारोक' 'थोर : रगनारोक' ने अब तक 17.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'फिल्म 'थोर : रगनारोक' ने शुक्रवार को 7.73 करोड़, शनिवार को 9.30 करोड़ रुपये की कमाई की।'
मारवल स्टूडियो की फिल्म 'थोर : रगनारोक' का निर्देशन ताइका वेटिटी ने किया है। इसमें हेम्सवर्थ, रुफ्फालो के अलावा इदरिस एल्बा, एंथनी होपकिंस और जेफ गोल्डब्लम मुख्य किरदार में हैं। फिल्म जबरदस्त एक्शन के साथ हल्की कॉमेडी का कॉकटेल है।
और पढ़ें: पद्मावती' पर उमा भारती का खुला खत, कहा-नारी चरित्र से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म 'इत्तेफाक' ने बॉक्स ऑफिस पर 9.55 करोड़ रुपये की कमाई की है। तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 35.80% की बढ़त दर्ज की। शुक्रवार को 4.05 करोड़ रुपये, शनिवार को 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की।
Thank u for the love ! Makes the Ittefaq team smile #AkshayeKhanna@sonakshisinha#IttefaqOutNowpic.twitter.com/dtZTYy9v7X
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) November 4, 2017
'इत्तेफाक' का प्रोडक्शन शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स और करण के धर्मा प्रोडक्शंस ने मिलकर किया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
'इत्तेफाक' साल 1969 में इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक है। फिल्म में राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे।
और पढ़ें: सारा अली खान -सुशांत राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' की रिलीज डेट आउट
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us