/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/05/39-ittefaq.jpg)
'इत्तेफाक' 3 नवंबर को रिलीज होगी (ट्विटर)
धर्मा प्रोडक्शन की अपकमिंग मूवी 'इत्तेफाक' के पोस्टर्स आउट हो गए हैं। इस फिल्म में पहली बार सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी नजर आएगी। 5 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो रहा है।
इस फिल्म के पहले पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा है, 'आरोपी या बेगुनाह?' इसके बाद दूसरा पोस्टर आउट हुआ, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा हैं। इस पर कैप्शन लिखा है, 'दूसरी संदिग्ध।'
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन का 75वां जन्मदिन, परिवार कर रहा है खास प्लानिंग
I am accused of a crime I did not commit! Wait for my story… #IttefaqNov3@sonakshisinha#AkshayeKhannapic.twitter.com/vEWDsoRo18
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) October 4, 2017
I'm a victim who got accused of being a criminal! Dont you want to hear my story?!? #IttefaqNov3@S1dharthM#AkshayeKhannapic.twitter.com/krSCJ43fHq
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) October 4, 2017
इसके बाद अक्षय खन्ना का पोस्टर रिलीज हुआ। इस पर लिखा था, 'वह किसी पर विश्वास नहीं करता और सभी को संदिग्ध मानता है। वह सिर्फ सच चाहता है।'
He trusts no one and suspects everyone! He only wants the TRUTH! #Ittefaq#3rdNOV@S1dharthM@sonakshisinha#akshayepic.twitter.com/imFSSlADBL
— Karan Johar (@karanjohar) October 4, 2017
यह फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी। बता दें कि 70 के दशक में रिलीज हुई 'इत्तेफाक' यश चोपड़ा की क्लासिक फिल्म थी। इसमें राजेश खन्ना और नंदा मुख्य भूमिका में थे। नई इत्तेफाक को अभय चोपड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: करवाचौथ पर चांद सा चेहरा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Source : News Nation Bureau