'दबंग-3' से लेकर 'मिशन मंगल' तक में नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा, जानिए पूरी डिटेल

सोनाक्षी जल्द ही अभिषेक वर्मन की फिल्म 'कलंक' और भारत की पहली अंतरिक्ष फिल्म 'मिशन मंगल' में दिखाई देंगी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'दबंग-3' से लेकर 'मिशन मंगल' तक में नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा, जानिए पूरी डिटेल

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि वह वर्ष 2019 को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि इस साल दर्शक उन्हें अलग-अलग कहानियों में देखेंगे. सोनाक्षी ने कहा, "मैं इस साल को लेकर उत्साहित हूं. दिलचस्प फिल्में कर रही हूं, अलग-अलग कहानियां सुना रही हूं और ऑफर्स में से ऐसी फिल्मों का चुनाव किया जिनमें मेरे किरदार एक-दूसरे से बहुत अलग हैं."

Advertisment

वह अभिषेक वर्मन की फिल्म 'कलंक' और भारत की पहली अंतरिक्ष फिल्म 'मिशन मंगल' में दिखाई देंगी.

वर्तमान में वह अमृतसर में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इसका नाम अभी तय नहीं है. यह फिल्म शिल्पी दासगुप्ता द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज और मृगदीप लांबा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है. यह फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज होगी.

View this post on Instagram

Grounded. Photographed by @prasadnaaik, styled by @mohitrai, hair by @themadhurinakhale, makeup by @vardannayak ❤️

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

वह 'दबंग 3' के साथ साल का अंत करेंगी. उन्होंने कहा, "मैं इस वर्ष के लिए उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरी प्रस्तुति का उतना ही आनंद लेंगे जितना मुझे काम करने में मजा आ रहा है."

Sonakshi Sinha Mission Mangal kalank Dabangg 3 Year 2019
      
Advertisment