सोनाक्षी सिन्हा हुईं ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार, मंगाया हेडफोन मिला लोहे का टुकड़ा

सोनाक्षी जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म कलंक में नजर आएंगी. जिसे अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सोनाक्षी सिन्हा हुईं ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार, मंगाया हेडफोन मिला लोहे का टुकड़ा

बॉलीवुड की 'दबंग' एक्ट्रेस अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने ऑनलाइन शॉपिग साइट अमेजॉन से हेडफोन ऑर्डर किया था लेकिन उसकी बजाए सोनाक्षी को जंग लगा लोहे का एक टुकड़ा मिला. ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुई सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "अमेजॉन, मैंने बोस हेडफोन्स ऑर्डर किए थे लेकिन देखिए उसके बजाए मुझे क्या भेजा गया है. डिब्बा अच्छे से पैक था. उसकी सील भी सही से लगी थी. बाहर से देखने में सब बिल्कुल ठीक लगा था. मगर सिर्फ बाहर से और हां! आपकी कस्टमर सर्विस मदद भी नहीं करना चाहती. इससे बुरा और क्या हो सकता है."

Advertisment

सोनाक्षी ने बॉक्स की एक तस्वीर भी शेयर करते हुए लिखा, "क्या कोई 18,000 रुपये का नया चमकदार लोहे का टुकड़ा खरीदना चाहता है? चिंता न करें, मैं बेच रही हूं, अमेजन नहीं, इसलिए आपको वही मिलेगा, जो ऑर्डर कर रहे हैं."

बता दें कि सोनाक्षी जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म कलंक में नजर आएंगी. करण जौहर द्वारा निर्मित और अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित 'कलंक' अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज होगी. इन दोनों के अलावा कलंक में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकारों भी दिखेंगे.

Amazon piece of junk Sonakshi Sinha bose headphone Varun Dhawan kalank hindi news order
      
Advertisment