बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा साल 2016 की 'मोस्ट सेंसेशनल सेलिब्रिटी' की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उन्हें ऑनलाइन सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। वहीं, सोनाक्षी ने प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया है। साल 2015 में प्रियंका मोस्ट सेंसेशनल सेलिब्रिटी थीं, लेकिन अब वो सातवें नंबर पर पहुंच गई हैं।
मैक्फी मोस्ट सेनसेशनल सेलिब्रिटी 2016 की लिस्ट के मुताबिक, 'सोनाक्षी सिन्हा प्लस टॉरेंट सर्च' करने पर 21 फीसदी से ज्यादा संभावना गलत वेबसाइट्स से जुड़ने की हो गई है।
इंटेल सिक्योरिटी की रिपोर्ट में पता चला है कि अब सोनाक्षी सिन्हा को सर्च करने पर गलत वेबसाइट्स से जुड़ने का खतरा 11.11 फीसदी हो गया है। अब सोनाक्षी सिन्हा को सर्च करने पर फैंस को वायरस के खतरे का सामना करना पड़ेगा। इसकी वजह ये है कि हैकर्स बॉलीवुड सेलिब्रिटी और उनसे जुड़ी खबरों का इस्तेमाल करते हैं और आपकी पर्सनल इंफोर्मेशन-पासवर्ड चुरा लेते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 की टॉप 10 की लिस्ट का 50 फीसदी हिस्सा कई सेलिब्रिटी हैं। इनमें सोनाक्षी सिन्हा, फरहान अख्तर, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, प्रियंका चोपड़ा, शाहिद कपूर, बिपाशा बासु, सैफ अली खान और आलिया भट्ट का नाम शामिल है।
Source : News Nation Bureau