New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/16/sonakshi-sinha-32.jpg)
Sonakshi Sinha ( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sonakshi Sinha ( Photo Credit : Social Media)
Sonakshi Sinha In-laws Meeting: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खिोयों में बनी हुई है. एक्ट्रेस 23 जून को जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ शादी करने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वेडिंग ऑडियो कार्ड भी वायरल हो रहा है. ऑडियो इन्विटेशन कार्ड में सोनाक्षी-जहीर (Sonakshi-Zaheer Viral Audio) काफी खुश लग रहे हैं. वहीं , शादी से एक हफ्ते पहले ही एक्ट्रेस अपने ससुराल पहुंच गई हैं. सोनाक्षी अपने ससुराल वालों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आईं, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ससुर के साथ नजर आई सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा आज फादर्स डे के मौके पर अपने ससुराल पहुंची थी. इसकी झलके सोनाक्षी की होने वाली ननद सनम रतनसी ने दिखाई है.सनम ने अपने इंस्टाग्राम स्टारी पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में सोनाक्षी अपने ससुर इकबाल रतनसी के साथ खड़ीं पोज दे रही हैं, वहीं साथ में जहीर और उनकी मां, भाई और बहन भी खड़े हैं. फोटो में सोनाक्षी का जहीर की फैमिली संग खास बॉन्ड साफ तौर से देखने को मिल रहा.सभी लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं. बता दें, सोनाक्षी की होने वाली ननद सनम रतनसी बता एक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं, उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, मनीषाकोइराला, तब्बू, सारा, कैटरीना, यामी से लेकर कई कलाकारों के लिए स्टाइलिस्ट का काम किया है. वहीं जहीर का छोटा भाई कंप्यूटर इंजीनियर है.
सोनाक्षी-जहीर का ऑडियो इन्विटेशन वायरल
कुछ दिन पहले सोनाक्षी-जहीर की शादी का ऑडियो इन्विटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ऑडियो में सोनाक्षी-जहीर (Sonakshi-Zaheer Audio Invitation Card) काफी खुश लग रहे हैं. दोनों एक साथ कहते हैं, 'हमारे सभी टैलेंटेड, टेक सेवी और जासूस मित्रों और परिवार को, जो इस पेज पर आने में सफल रहे हैं, उन्हें नमस्ते. पिछले सात सालों से हम साथ हैं, सारी खुशियां, प्यार, हंसी और कई रोमांच भरे पल हमें यहां तक लेकर आए हैं. वह पल जहां हम रूमर्ड बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड से अब ऑफिशियली वाइफ-हसबैंड बनने जा रहे हैं. फाइनली ये उत्सव आपके बिना पूरा नहीं हो सकता. इसलिए 23 जून को आप जो भी कर रहे हैं उसे छोड़ दें और हमारे साथ पार्टी करें.जल्द मिलते हैं.'
ये भी पढ़ें- Sonakshi Sinha के वेडिंग कार्ड पर डेजी शाह ने किया रिएक्ट- बोलीं 'सोना के पापा सही थे, आजकल के बच्चे नहीं पूछते'
Source : News Nation Bureau