सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. जो उनके फैंस का दिल हमेशा लूट लेतीं हैं. लेकिन फिलहाल वो अपने नेल प्रोडक्ट के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हालांकि, उनकी एक हालिया पोस्ट ने लोगों को चौंका दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस पोस्ट में सोनाक्षी का वो लुक (Sonakshi Sinha latest look) देखने को मिल रहा है, जो कभी किसी ने न देखा. सोनाक्षी की ये पोस्ट कितनी अलग है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोगों ने इसे 'डरावना' (Sonakshi Sinha scary post) करार दे डाला है.
सोनाक्षी की ये पोस्ट उनके ही ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Sonakshi Sinha instagram page) से वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर की नेट वाली ड्रेस कैरी की है. इसके साथ उन्होंने बालों को भी ग्रे करवा रखा है. वहीं, उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया है. सोनाक्षी ने इस पोस्ट में एक साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो कभी खुद सेल्फी लेती दिखाई दे रहीं हैं. तो कभी पोज दे रहीं हैं. इस दौरान उन्होंने अपने नेल्स भी फ्लॉन्ट किए हैं. आपको बता दें कि सोनाक्षी ने ये लुक ग्लैमबॉयेंस के साथ कोलैब के दौरान स्टाइल की थी. उन्होंने एक स्टोरी भी शेयर की थी. जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा था, 'ये कोलैब आप सब डिजर्व करते हैं!!! इश्क सोना है, इश्क को-ही-नूर भी.'
एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'नया लुक नहीं...लेकिन एक लुक'. इसके साथ ही उन्होंने अपने हेयर स्टाइलिस्ट को शाउटआउट भी दिया है. वहीं, इस पोस्ट पर आम यूजर्स ने तो कमेंट किया ही है. लेकिन एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi on Sonakshi Sinha photo) का कमेंट सबसे ज्यादा मजेदार है. जिसमें उन्होंने लिखा है, 'स्केयरी'. वहीं, कई लोगों ने सोनाक्षी के इस लुक की तारीफ करते हुए फायर वाला इमोजी शेयर किया है.
खैर, बात कर ली जाए सोनाक्षी के वर्कफ्रंट (Sonakshi Sinha upcoming movies) की तो वो आने वाले दिनों में तीन बड़ी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं. जिनमें 'ककुड़ा', '2एक्सएल', 'हीरामंडी' का नाम शामिल है. एक्ट्रेस के फैंस को उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि सोनाक्षी काफी समय से किसी फिल्म में दिखाई नहीं दी हैं.