फिल्म 'मातृ' और 'नूर' बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल नहीं कर पाई है।
पाकिस्तानी लेखिका सबा इम्तियाज के नॉवेल 'कराची यू आर किलिंग मी' पर आधारित फिल्म 'नूर' दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल नहीं कर पाई। वही रवीना टंडन की फिल्म 'मातृ' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई।
एक ही दिन रिलीज हुई दोनों फिल्में कमाई के मामले में पीछे रही। एक पत्रकार की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'नूर' रिलीज के दिन 1 करोड़ 54 लाख रूपये की कमाई की और दूसरे दिन फिल्म ने 1 करोड़ 89 लाख की कमाई की।
'नूर' को 1450 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी।
#Noor remains on the lower side... Doesn't witness solid growth on Day 2... Fri 1.54 cr, Sat 1.89 cr. Total: ₹ 3.43 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 23, 2017
फिल्म में सोनाक्षी का काम बेहतर है, लेकिन कहानी कमजोर होने के कारण कहीं न कहीं फिल्म बेअसर लग रही है। फिल्म की गति बहुत धीमी है, जिससे कुछ देर बाद यह लंबी लगने लगती है। हालांकि फिल्म के गाने दर्शकों को पसंद आएंगे।
हाल ही में सोनम कपूर के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म में उनके काम की तारीफ की है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाल कर पाने में नाकामयाब हो गई है।
और पढ़ें: महानायक अमिताभ बच्चन फिर से कर रहे है 'सरकार 3' की शूटिंग
रवीना टंडन की फिल्म 'मातृ' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमल नहीं दिखा पा रही। 'मातृ' ने शुक्रवार को 40 लाख की कमाई की और दूसरे दिन भी 40 लाख का कारोबार किया।
#Maatr Fri 40 lakhs, Sat 40 lakhs. Total: ₹ 80 lakhs <350 screens>. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 23, 2017
वहीं 'मातृ' को 350 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसकी कहानी पूरी तरह महिलाओं पर आधारित है। 'मातृ' फिल्म के जरिए बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन बड़े पर्दे पर वापसी की है और यह एक रिवेंज थ्रिलर फिल्म है। एक ही दिन रिलीज हुई 'नूर' और 'मातृ' कमाई से दूर ही रही।
और पढ़ें: 16 साल बाद अवॉर्ड फंक्शन में नजर आएंगे दंगल स्टार आमिर खान
Source : News Nation Bureau