/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/02/44-happybhagjayegi.jpg)
हैप्पी भाग जाएगी में डायना पेंटी और अभय देओल (फाइल फोटो)
'हैप्पी भाग जाएगी' मूवी आपको याद ही होगी। पिछले साल की हिट फिल्म में डायना पेंटी, अभय देओल और जिमी शेरगिल ने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी को दीवाना बना लिया था। अब एक बार फिर हैप्पी भागने वाली है.. मतलब 'हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स' आने वाली है।
प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने इसकी घोषणा कर दी है। अब इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी। हालांकि 'दबंग गर्ल' ने डायना को रिप्लेस नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: एक बार फिर मिले राहुल, टीना और अंजलि... क्या बनने वाली है 'K2H2'?
जी हां, डायना फिल्म में सोनाक्षी के साथ नजर आएंगी। इसका निर्देशन मुदस्सर अजीज करेंगे, जिन्होंने पिछली फिल्म को भी डायरेक्ट किया था। इसके अलावा पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल भी अहम रोल में नजर आएंगे।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, 'हैप्पी मीट्स हैप्पी'... आज से शुरू होगी हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स... सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी.. हैप्पी टीम।'
Happy meets Happy... #HappyBhaagJayegiReturns starts today... Stars Sonakshi Sinha and Diana Penty... The #Happy team... pic.twitter.com/4C0336p1Rv
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 2, 2017
Source : News Nation Bureau