सलमान खान के साथ दबंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी बहुत जल्द खुद पुलिस वर्दी में नजर आएंगी. अमेजन प्राइम ने सोनाक्षी की वेब सीरजी 'दहाड़' का टीजर रिलीज किया है. यह 8 एपिसोड की क्राइम ड्रामा सीरीज होगी. इसमें सोनाक्षी सब इंसपेक्टर अंजली भाटी के रोल में हैं. फिल्म की कहानी सीरियल मर्डर की इन्वेस्टिगेशन पर आधारित है. इसमें एक के बाद एक 27 लड़कियां पब्लिक बाथरूम में मृत पाई जाती हैं. अंजली को इस केस की जांच का काम सौंपा जाता है. अब अंजली पूरी टीम के साथ इस केस को कैसे सुलझाती हैं यही गुत्थी एक एक एपिसोड करके सबके सामने खुलेगी.
पहली नजर में ये मौतें सुसाइड लगती हैं लेकिन जैसे जैसे केस की परतें खुलती हैं इसके नए-नए एंगल सामने आते हैं. अंजली को सीरियल किसर पर शक होने लगता है. इसके बाद शुरू होती है चूहे-बिल्ली वाली भागदौड़. एक तरफ है शातिर क्रिमिनल और दूसरी तरफ ऐसी इंस्पेक्टर जो अभी तक अंडर डॉग ही रही है.
सोशल मीडिया पर हुआ डेब्यू
दहाड़ के साथ ही सोनाक्षी सिन्हा ने ओटीटी प्लैटफॉर्म पर एक धांसू एंट्री मारी है. पुलिसवाली के रोल में वह काफी जच भी रही हैं. टीजर में जितना भी दिखाया गया है वह काफी ग्रिपिंग है और ऐसा लग रहा है कि सोनाक्षी इस अंदाज और सीरियस कहानी से ऑडियंस को इंप्रेस करने वाली हैं. अब जरा सोचिए एक पुलिसवाली जिसके पास ना कोई शिकायत और ना कोई सबूत...बस है तो एक लीड इन सबका कातिल एक है. सुनने में ही लग रहा है कि वेब सीरीज काफी एक्साइटिंग होने वाली है.
यह सीरीज एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले आ रही. इसके को प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने कहा, मेड इन हेवन, मिर्जापुर, इनसाइड एज की सक्सेस के बाद हमने एक बार फिर अमेजन से हाथ मिलाया है. दहाड़ बनाने का एक्सपीरियंस शानदार रहा है. हमें शुरुआत से ही ऐसा लगता रहा है कि हम कुछ शानदार और चैलेंजिंग कर रहे हैं.