Advertisment

Sonakshi Sinha ने पति संग रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट की वन मंथ एनिवर्सरी, बोलीं- वो किया, जिसकी...

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को एक महीने पूरे होने के बाद वह पति जहीर इकबाल संग एंजॉय करती नजर आईं. सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक खूब सारी फोटोज शेयर की हैं.

Advertisment
author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha ( Photo Credit : @aslisona)

Advertisment

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal:  सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग 23 जून को शादी की थी. कुछ दिन बाद कपल की शादी को एक महीना हो जाएगा. एक्ट्रेस ने अपने बांद्रा स्थित घर पर एक इंटीमेट फंक्शन में सिविल मैरिज की थी. इसके बाद उसी दिन न्यूली वेड कपल ने शिल्पा शेट्टी के बास्टियन रेस्टोरेंट में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की थी. वहीं अब एक्ट्रेस की शादी को एक महीने पूरे होने के बाद वह पति संग एंजॉय करती नजर आईं. सोनाक्षी ने एक महीने की सालगिरह का जश्न मनाते हुए इंस्टाग्राम पर एक खूब सारी फोटोज शेयर की हैं.

Advertisment

सोनाक्षी ने पति संग क्वालिटी टाइम किया स्पेंड

शादी की वन मंथ एनिवर्सरी पर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal) ने अपने पति जहीर इकबाल के साथ जो बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें सोनाक्षी और जहीर वेकेशन पर एक-दूजे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. एक फोटो में कपल पूल में रोमांटिक होता हुआ नजर आया. जिसमें जहीर अपनी वाइफ को गले लगाते हुए दिखे. कुछ तस्वीरों में सोनाक्षी के लोगों के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आई हैं. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कैप्शन में लिखा, ‘हमने अपनी शादी के एक महीने का जश्न वो करके मनाया जो हमें सबसे ज्यादा करने की जरूरत थी.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

Advertisment

जहीर से सोनाक्षी ने क्यों की शादी?

कुछ समय पहले सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने एक इंटव्यू में शादी पर बात करते हुए कहा था- 'जहीर मेरी लाइफ को शेप करने में हेल्प करता है. यही वजह है कि मैंने उससे शादी भी की. वो मेरे लाइफ के उतार-चढ़ाव में एक बड़े सपोर्ट सिस्टम रहे हैं. वो वजह हैं कि मैं अपने काम में सक्सेसफुल हो पाती हूं.जब मैं घर वापस जाती हूं तो वहां भी खुश रहती हूं. ये बात मेरे काम में भी दिखती है. मैं तो ये कहूंगी कि हर किसी को अपनी लाइफ में जहीर जैसा प्यार करने मिले जो उसकी आगे बढ़ने में मदद करें.' एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- 'हमारी पार्टनरशिप इस तरह से बनी है कि हम दोनों एक दूसरे का साथ देते हैं. मैं अपने काम के तनाव को पीछे छोड़ देती हू्ं और जहीर के पास वापस आ जाती हूं.'

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

Advertisment

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Entertainment News Entertainment News in Hindi बॉलीवुड न्यूज Bollywood News Sonakshi Sinha सोनाक्षी सिन्हा Sonakshi Sinha Instagram हिंदी में मनोरंजन की खबरें Zaheer Iqbal जहीर इकबाल Sonakshi Zaheer One month Wedding
Advertisment
Advertisment