जेपी दत्ता की 'पलटन' में लव सिन्हा आएंगे नजर, बहन सोनाक्षी ने यूं जताई खुशी

दत्ता द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी। इसे 2018 की गर्मियों में रिलीज किया जाएगा।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
जेपी दत्ता की 'पलटन' में लव सिन्हा आएंगे नजर, बहन सोनाक्षी ने यूं जताई खुशी

भाई लव सिन्हा के साथ सोनाक्षी (इंस्टाग्राम फोटो)

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा दिग्गज फिल्मकार जेपी दत्ता की अपकमिंग मूवी 'पलटन' में काम करने जा रहे हैं। इस बात से सोनाक्षी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इसस बात पर गर्व है।

Advertisment

सोनाक्षी ने ट्विटर पर लिखा, 'वाह! लव सिन्हा इस 'पलटन' में शामिल हैं। दिग्गज फिल्मकार जेपी दत्ता की फिल्म। बहन होने पर गर्व है।'

दत्त राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'बॉर्डर' जैसी युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर जारी हुआ था, जिसमें सैन्यकर्मी एक टेढ़े-मेढ़े रास्ते पर चलते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: #Flashback: 'बॉर्डर' के डायरेक्टर को मिली थी धमकियां, जानें 10 दिलचस्प बातें

फिल्म में अभिषेक बच्चन, गुरमीत चौधरी और सोनू सूद भी हैं। जेपी फिल्म्स द्वारा निर्मित और दत्ता द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी। इसे 2018 की गर्मियों में रिलीज किया जाएगा।

'रिफ्यूजी' (2000), 'एलओसी कारगिल' (2003) और 'उमरावजान' (2006) में दत्ता के साथ काम करने वाले अभिषेक बच्चन इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म आर्मी वॉर पर आधारित है।

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

Sonakshi Sinha JP Dutta Luv Sinha
      
Advertisment