Trolling पर सोनाक्षी सिन्हा ने दिया मजेदार जवाब, कहा- I Love Memes

केबीसी के इस एपिसोड में सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) राजस्थानी उद्यमी रुमा देवी के साथ हॉट सीट पर शो के मेजबान अमिताभ बच्चन के सामने विराजमान थीं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Trolling पर सोनाक्षी सिन्हा ने दिया मजेदार जवाब, कहा- I Love Memes

सोनाक्षी सिन्हा (फोटो- @aslisona Instagram)

टीवी के पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के एक हालिया एपिसोड में रामायण से संबंधित एक बेहद आसान सवाल का जवाब न दे पाने के चलते लोग सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और तो और, #YoSonakshiSoDumb भी इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- 'द ग्रेट शोमैन' राज कपूर ने 'तीसरी कसम' के लिए किया था 'ग्रेट' काम, अन्नू कपूर ने खोला राज

हालांकि इस बीच सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ने कहा कि उन्हें खुद पर बने हुए मीम्स पसंद आ रहे हैं. सोनाक्षी ने शनिवार को ट्वीट किया, 'डियर जागे हुए ट्रोल्स. मुझे पाइथागोरस प्रमेय (एसआईसी), मर्चेट ऑफ वेनिस, आवर्त सारणी, मुगल सल्तनत का कालक्रम, और क्या-क्या याद नहीं, वह भी याद नहीं. अगर आपके पास कोई काम नहीं और इतना टाइम है तो प्लीज इन सब पे भी मीम्स बनाओ ना. मुझे मीम्स पसंद हैं.'

यह भी पढ़ें- PHOTO: Dabangg 3 के सेट से सलमान खान ने सई मांजरेकर के साथ शेयर की तस्वीर

दरअसल, केबीसी के इस एपिसोड में सोनाक्षी राजस्थानी उद्यमी रुमा देवी के साथ हॉट सीट पर शो के मेजबान अमिताभ बच्चन के सामने विराजमान थीं. अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा, 'रामायण के मुताबिक, हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे?'

यह भी पढ़ें- TMC सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने साड़ी में किया जबरदस्त Dance, देखें Video

सोनाक्षी काफी देर तक सोचने के बाद भी इसका जवाब जब नहीं दे पाईं तो उन्होंने लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इस एपिसोड के बाद लोग उनको लक्ष्य कर सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स बना रहे हैं. अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा 'मिशन मंगल' में नजर आई थीं. इसके अलावा सोनाक्षी, सलमान खान के साथ दबंग 3 में भी नजर आने वाली हैं. फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sonakshi Sinha Reply On Trolling bollywood news hindi Twitter trend KBC
      
Advertisment