सोनाक्षी सिन्हा, साकिब सलीम ने ट्विटर छोड़ा, बताई यह बड़ी वजह

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने 'नकारात्मकता से दूर रहने' के लिए शनिवार को ट्विटर छोड़ दिया. इसके अलावा अभिनेता साकिब सलीम (Saqib Saleem) ने भी ट्विटर को अलविदा कहा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Sonakshi Twitter

ट्रोलर्स की वजह से सोनाक्षी ने टि्वटर को कहा अलविदा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने 'नकारात्मकता से दूर रहने' के लिए शनिवार को ट्विटर छोड़ दिया. इसके अलावा अभिनेता साकिब सलीम (Saqib Saleem) ने भी ट्विटर को अलविदा कहा. सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'नेगेटविटी से खुद को दूर रखने के लिए वह सबसे पहला फैसला ट्विटर से दूर रहने का कर रही हैं. मैं अपना ट्विटर अंकाउट डिएक्टिवेट कर रही हूं. बाय गाइज. आग लगे बस्ती में मैं अपनी मस्ती में, बाय ट्विटर.'

Advertisment

सोनाक्षी सिन्हा के ट्विटर पर 15.9 मिलियन फॉलोवर हैं. पिछले लंबे समय से सोशल मीडिया पर सोनाक्षी को लगातार ट्रोल किया जा रहा था. सुशांत की मौत के बाद भी सोनाक्षी ट्रोल हुईं. उन्हें लेकर भी प्रशसंकों ने कहा कि नेपोटिज्म को ये सितारे बढ़ावा देते हैं. इस बीच, अभिनेता साकिब सलीम ने शनिवार शाम को घोषणा करते हुए कहा कि मैं ट्विटर से विराम ले रहा हूं.

उनका कहना है कि उन्होंने जब ट्विटर ज्वाइन किया था तो यहां वह विचारों के आदान प्रदान से खुश थे, लेकिन अब ऐसे प्लेटफॉर्म पर नकारात्मकता बढ़ती जा रही है. वह अब ट्विटर नहीं चलाएंगे.

Source : IANS

Instagram Sonakshi Sinha Saqib Saleem twitter Trolled bollywood news hindi
      
Advertisment