Sonakshi Sinha: एक्ट्रेस नहीं ये बनवाना चाहते थे शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी ने किया खुलासा

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपनी आगामी सीरीज 'दहाड़' को लेकर व्यस्त हैं. इस सीरिज में वो एक पुलिस वाले का रोल प्ले करेंगी.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Sonakshi Sinha -Shatrughan

Sonakshi Sinha -Shatrughan( Photo Credit : social media)

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपनी आगामी सीरीज 'दहाड़' को लेकर व्यस्त हैं. इस सीरिज में वो एक पुलिस वाले का रोल प्ले करेंगी. हाल ही में उन्होंने पिता-अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के रिएक्शन के बारे में खुलकर बात की है. एक नए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने खुलासा किया कि बचपन में शत्रुघ्न सिन्हा अपने दोस्तों को बताया करते थे कि उनकी बेटी पुलिस अफसर बनेगी. उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न 'शो देखने के लिए बहुत उत्सुक' हैं. 

Advertisment

पुलिस की वर्दी से सोनाक्षी का खास कनेक्शन है. उन्होंने सलमान खान के साथ दबंग (2010) में अपनी शुरुआत की, जिन्होंने एक पुलिस वाले का रोल प्ले किया था. वह अक्षय कुमार के साथ राउडी राठौर (2012) का भी हिस्सा थीं, जिन्होंने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी. अब, अभिनेता ने अपनी पहली वेबसीरिज  'दहाड़' के लिए खुद पुलिस की वर्दी पहनी है.

'पहली बार ऐसी सीरिज में दिखूंगी'

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा, "मैं लंबे समय से एक दमदार किरदार की तलाश में थी.  यह एक बहुत ही दिलचस्प किरदार है.  इसमें मजेदार तत्व भी हैं. मैंने लंबे समय के बाद इतना महत्वपूर्ण किरदार निभाया है. अभी तो दिल धड़क रहा है... दिल धड़क रहा है. पर एक्साइटमेंट में. इस शो के जरिया मेरा ओटीटी पर डेब्यू होने वाला है. उन्होंने आगे कहा, दर्शक मुझे लॉन्ग फॉर्मेट सीरिज में देखेंगे.''

Dahaad को रीमा कागती और जोया अख्तर ने बनाया है. इसे रुचिका ओबेरॉय के साथ रीमा ने डायरेक्ट किया है. सीरिज में गुलशन देवैया और सोहम शाह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. Dahaad 12 मई, 2023 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है.  सीरिज में सोनाक्षी एक सीरियल किलर की एड़ी के जूते पर गर्म पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएगी. वह एक ऐसे मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगी जहां सार्वजनिक बाथरूम में महिलाएं रहस्यमय तरीके से मृत पाई जाती है. 

Source : News Nation Bureau

spnakshi sinha web series Sonakshi Sinha Latest Hindi news news nation bollywood news Dahaad
      
Advertisment