सोना मोहपात्रा ने समर्थन के लिये तुनश्री को धन्यवाद दिया, कहा- #MeeToo अभी खत्म नहीं

गायिका सोना मोहपात्रा ने संगीतकार अनु मलिक के खिलाफ आवाज उठाने पर उनका समर्थन करने के लिये सोमवार को अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि 'मीटू' (#MeToo) आंदोलन अब भी खत्म नहीं हुआ है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
सोना मोहपात्रा ने समर्थन के लिये तुनश्री को धन्यवाद दिया, कहा- #MeeToo अभी खत्म नहीं

Sona Mohapatra( Photo Credit : (फाइल फोटो))

गायिका सोना मोहपात्रा ने संगीतकार अनु मलिक के खिलाफ आवाज उठाने पर उनका समर्थन करने के लिये सोमवार को अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि 'मीटू' (#MeToo) आंदोलन अब भी खत्म नहीं हुआ है. मलिक पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मलिक पर सबसे पहले पिछले साल मीटू मुहिम के दौरान आरोप लगा था और इसके बाद सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियेलिटी टीवी शो के जज के तौर पर भी उन्हें कुछ वक्त के लिये हटा दिया गया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें: सोना मोहापात्रा ने साधा अनु मलिक पर निशाना, याद दिलाया MeToo कैंपेन

गायिका श्वेता पंडित और नेहा भसीन समेत कई कुछ महिलाओं ने संगीतकार पर आरोप लगाए थे. इस साल सितंबर में उनके कार्यक्रम में फिर जज के तौर पर आने के बाद आरोप चर्चा में आ गए. तनुश्री ने एक अखबार में मोहपात्रा और अन्य की मलिक के खिलाफ अच्छे से लड़ाई लड़ने के लिये सराहना की थी. तनुश्री को भारत में फिल्म जगत में मीटू मुहिम की शुरुआत करने का श्रेय दिया जा सकता है.

मोहपात्रा ने तनुश्री के बयान पर कहा कि वह चैनल के 'दोहरे मानदंड' को लेकर अभिनेत्री की आलोचना से 'गौरवान्वित' महसूस कर रही हैं. गायिका ने अपने फेसबुक पर लिखा, 'मेरी अपनी लड़ाई किसी एक शख्स के खिलाफ नहीं है, लेकिन उस पूरी व्यवस्था से है जो यौन उत्पीड़न को सामान्य मानती है और ऐसे व्यवहार को बढ़ावा देती है. मैं आसानी से थकने या भागने वाली नहीं हूं, मैं एक लड़ाई भले ही हार जाऊं लेकिन अंतत: युद्ध जीता जाएगा.'

और पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने #MeToo को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- अछूती है..

मोहपात्रा ने कहा कि मलिक को शो से हटाया जाना भारत में महिलाओं और बच्चों के बेहतर और सुरक्षित भविष्य व सकारात्मक बदलाव के लिये लड़ रहे लोगों के लिये “प्रतीकात्मक जीत” होगी. 

MeToo Sona Mohapatra women anu malik tanushree dutta
      
Advertisment