सोना मोहापात्रा ने साधा अनु मलिक पर निशाना, याद दिलाया MeToo कैंपेन

मीटू के आरोप में फंसे अनु मलिक को इंडियन आयडल के शो से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सोना मोहापात्रा ने साधा अनु मलिक पर निशाना, याद दिलाया MeToo कैंपेन

पिछले साल कई महिलाओं का यौन शोषण के आरोप में फंसे बॉलीवुड सिंगर अनु मलिक पर एक बार फिर गायिका सोना मोहापात्रा ने निशाना साधा है. सोना ने अनु मलिक को उनके द्वारा किए गए यौन उत्पीड़न की याद दिलाते हुए उन्हें लताड़ लगाई है.

Advertisment

मीटू के आरोप में फंसे अनु मलिक को इंडियन आयडल के शो से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर वह बच्चों के रिएल्टी सिंगिंग शो के साथ ही एक बार फिर जज के तौर पर वापसी कर सकते हैं.

अनु ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बिना किसी वजह के इंडस्ट्री से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. अब उनके इस बयान पर सोना ने उन्हें घेरा है. सोना ने एक ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा कि यही कारण है कि अनु मलिक की जिसकी वजह से आप के पास काम नहीं था.

यह भी पढ़ें: न्यूड योगा करके सुर्खियां बटोर रही है ये टीवी एक्ट्रेस,बिग बॉस में भी दिखा चुकी है जलवा

इतना ही नहीं सोना ने कहा- सुपरस्टार सिंगर के प्रोड्यूसर्स को ध्यान देना चाहिए. आपके शो में 2 साल से लेकर 15 साल के बच्चे भाग ले रहे हैं और सिंगर श्वेता पंडित अनु मलिक के बारे में कई ऐसी बातें बोल चुकी हैं जिससे साफ होता है कि अनु मलिक के साथ बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं.

Source : News Nation Bureau

MeToo Movement anu malik MeToo campaign Sona Mohapatra
      
Advertisment