Ashish Vidyarthi : आशीष विद्यार्थी की शादी पर बेटे अर्थ की थी ये प्रतिक्रिया, सुनकर होगी हैरानी

आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) के लेटेस्ट इंटरव्यू ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है, जिसे पढ़कर लोग हैरान हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
34353

Ashish Vidyarthi( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने हाल ही में दूसरी शादी करके सनसनी मचा दी थी, जहां एक तरफ लोग उनकी आधी उम्र में शादी की घोषणा से हैरान थे वहीं कुछ लोग ये कहकर उनका सपोर्ट कर रहे थे कि प्यार की कोई उम्र और सीमा नहीं होती है. उन्होंने शादी के दो दशकों के बाद अपनी पहली पत्नी राजोशी बरुआ (Rajoshi Barua) से अलग होने का फैसला किया. आशीष ने 57  की उम्र में रूपाली बरुआ (Rupali Barua) से शादी की, जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने अपनी एक्स वाइफ राजोशी और बेटे अर्थ को तलाक की खबर दी थी. उन्होंने ये भी शेयर किया कि कैसे उनके बेटे ने उसपर रिएक्शन दिया था. 

Advertisment

एक्टर ने खुलासा किया कि, 'बहुत अपराध बोध था, पीलू और मैं दोनों उसे इस तरह का जीवन नहीं देना चाहते थे. अर्थ तस्वीर में था, यहां तक ​​कि जब हम मतभेदों से गुजर रहे थे. हमें पता चला कि साथ रहने से हम इसे और खराब कर रहे हैं. इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि इससे अर्थ प्रभावित होता. वो बहुत स्पष्ट रूप से जानता होगा कि माता-पिता गलत कर रहे हैं. वे वास्तव में एक दूसरे से परेशान हैं,'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashish Vidyarthi Avid Miner (@ashishvidyarthi1)

उन्होंने आगे कहा कि, 'अर्थ के साथ तलाक के बारे में बात करना बहुत मुश्किल था.' उन्होंने यह भी साझा किया कि उनका बेटा अभी भी इसे प्रोसेस कर रहा है. इससे पहले राजोशी ने अपनी चुप्पी तब तोड़ी जब लोगों को लगा कि आशीष ने रूपाली के साथ शादी करके उनके साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा, 'लोगों द्वारा हमारे बारे में जो बातें की जा रही हैं, मैं उससे नाराज हो रही हूं. ये सही नहीं है. आशीष ने मुझे कभी धोखा नहीं दिया. भले ही लोग ये सोच रहे हो कि वो सिर्फ दूसरी शादी करना चाहता था. ये पूरी तरह से झूठ है.'

यह भी पढ़ें : Jr Ntr Look : Jr Ntr की महंगी टी-शर्ट ने खींचा ध्यान, जानें वायरल खबरों की सच्चाई

ashish vidyarthi Latest Bollywood Rajoshi Barua Bollywood News Rupali Barua
      
Advertisment