Pataudis : पटौदी परिवार से सोहा के पति कुणाल खेमू हुए गायब, फैंस ने किया मिस

पटौदी परिवार (Pataudis) का प्यार जग जाहिर है, जो किसी ना किसी खास मौके पर देखने को मिल जाता है. एक बार फिर पटौदी फैमिली पिक्चर सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें उनकी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
4230452396

Pataudis( Photo Credit : Social Media)

पटौदी परिवार (Pataudis) का प्यार जग जाहिर है, जो किसी ना किसी खास मौके पर देखने को मिल जाता है. एक बार फिर पटौदी फैमिली पिक्चर सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें उनकी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. दरअसल, जिस तस्वीर की हम बाद कर रहे हैं. उसे सबा ने साझा किया है. उन्होंने शनिवार यानी बीते दिन एक दूसरे के साथ समय बिताया, जिसकी झलक सबा ने दी है. सामने आई फोटोज में आप सैफ अली खान (Saif Ali Khan)और करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan) को अपने बच्चों तैमूर, जेह (Jeh) और इब्राहिम अली खान के साथ देख सकते हैं. इसमें शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) भी हैं और तैमूर (Taimur) उनकी गोद में क्यूट पोज दे रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Bigg Boss Predictions: जानें कौन सा कंटेस्टेंट सबसे पहले होगा बेदखल, किसकी चमकेगी किस्मत

पटौदी परिवार की शानदार तस्वीरें -

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba Pataudi (@sabapataudi)

तस्वीर में सोहा अली खान (Soha Ali Khan ) और उनकी बेटी इनाया को भी देखा जा सकता है. हालांकि इस खाने की टेबल से सबा अली खान गायब थीं,  वहीं उन्होंने इस पारिवारिक तस्वीर के साथ एक अन्य तस्वीर भी साझा की, जिसमें इब्राहिम को सोहा की बेटी इनाया के साथ बॉन्डिंग करते देखा जा सकता है. सबा ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, 'FaMiLia...इस पल को साझा करने के लिए धन्यवाद बहन! जल्द ही मिलते हैं.'

बता दें कि फैंस ने इस फैमिली पिक्चर में सबा अली खान के साथ कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) को भी मिस किया. इस बीच, सोहा, सबा और करीना ने टैगोर की आने वाली फिल्म का ट्रेलर साझा किया है. अनुभवी अभिनेत्री 12 साल बाद पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'ब्रेक के बाद' थी. 'गुलमोहर' नाम की इस ओटीटी फिल्म में मनोज बाजपेयी, सिमरन, सूरज शर्मा और अमोल पालेकर भी हैं.

sharmila tagore Saif Ali Khan kareena kapoor khan bollywood Bollywood News Taimur
      
Advertisment